जयपुर:-राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट गुट और गहलोत गुट के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पार्टी हाईकमान से दखल की मांग की है। खाचरियावास ने कहा कि पार्टी हाईकमान को दखल देकर बयानबाजी पर रोक लगवानी चाहिए। प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं इस मामले में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई नेताओं से बात करूंगा।
कांग्रेस के काम को लोग देश भर में सम्मान दे रहे हैं, महंगाई-बेरोजगारी कम करके कांग्रेस ने यह साबित कर दिया है, आज मुद्दा लोगों की भूख मिटाने का है, ऐसे में नेताओं की आपसी लड़ाई के चलते पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
कांग्रेस नेताओं को राहुल गांधी से सीख लेनी चाहिए
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस के तमाम नेताओं को राहुल गांधी से सीख लेनी चाहिए, राहुल गांधी के कामों की वजह से कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी है। लोगों में इस बात की चर्चा थी कि बीजेपी ने राहुल गांधी के सांसदी छीन ली, उनका मकान छीन लिया लेकिन जनता का विश्वास नहीं छीन पाए।राहुल गांधी के चेहरे पर जनता ने प्रचंड बहुमत कांग्रेस पार्टी को कर्नाटक में दिया है। कांग्रेस के तमाम नेताओं को उनसे सीख लेनी चाहिए, अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाएं।