मंत्री खर्रा बोले-चालान पेश होते ही मेयर-मुनेश को हटा देंगे:पार्षदों में से ही बनेगा नया मेयर,दो दिन पहले सरकार ने दी थी अभियोजन स्वीकृति

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-जयपुर हैरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति देने के बाद अब सरकार ने उन्हें हटाने की तैयारी कर ली है। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का कहना है कि जैसे ही एसीबी मेयर के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करेगी, उसके साथ ही मेयर को उनके पद से निलंबित कर दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि मुनेश गुर्जर को उनके पद से हटाने के बाद मौजूदा पार्षदों में से किसी एक को सरकार 60 दिन के लिए अस्थायी तौर पर मेयर का चार्ज सौंप देंगी।

सरकार जिसे उचित समझेगी चार्ज देगी

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि मेयर का पद जिस वर्ग के लिए आरक्षित है। उस वर्ग के किसी पार्षद को 60 दिन के लिए कार्यवाहक मेयर बनाया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि हैरिटेज में कांग्रेस का बोर्ड है तो क्या कांग्रेस के किसी पार्षद को भी चार्ज दिया जा सकता है। इस पर मंत्री ने कहा कि सरकार जिसे उचित समझेगी उस पार्षद को मेयर का चार्ज देगी। वहीं 60 दिन बाद में कार्यवाहक मेयर का चार्ज बढ़ाया जाएगा या चुनाव होंगे। इसका फैसला राज्य चुनाव आयोग करेगा।