जयपुर में पानी की टंकी पर चढ़े मंत्री किरोड़ीलाल मीणा:SI भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर युवकों से बात करेंगे2 दिन से ऊपर हैं 2 छात्र

Jaipur Rajasthan

जयपुर: SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर दो युवक पानी की टंकी पर चढ़े, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी पहुंचे

जयपुर में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर दो युवक पिछले दो दिनों से पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं। इन युवकों को समझाने के लिए राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी मंगलवार को धरना स्थल पर पहुंचे।

मंत्री मीणा ने पहले नीचे से ही युवकों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने नीचे आने से इंकार कर दिया। इसके बाद, मंत्री ने कहा कि एसओजी और मंत्रियों की एक सब कमेटी ने भर्ती परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश की है, हालांकि अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही लेंगे।

दूसरी ओर, दोनों युवक अपनी मांगों पर अडिग हैं। उनका कहना है कि वे तब तक टंकी से नहीं उतरेंगे जब तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात नहीं कराई जाती और भर्ती परीक्षा को रद्द करने के लिए आधिकारिक आदेश जारी नहीं होते। युवकों का यह भी आरोप है कि सरकार मंत्री और अधिकारियों के दबाव में इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

युवकों की मांग पर सरकार की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।