बूंदी:–जिले को लेकर बजट में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर ऊर्जा राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भजनलाल सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टोलरेंस के तहत काम कर रही है. सरकार विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए संकल्पित है. उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं को जिले में त्वरित गति से लागू करने के निर्देश दिए.
प्रभारी मंत्री नागर ने कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर संवेदनशील है. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए. साथ ही सभी अधिकारी पूर्ण संवेदनशीलता, सक्रियता के साथ परिवर्तित बजट घोषणा 2024-25 को धरातल पर उतारने का कार्य शीघ्रता से करें.