बूंदी जिले के उप वन संरक्षक आईएफएस डॉ. टी.मोहन राज ने शुक्रवार को बूंदी पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर युवा और खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है।
आईएफएस अधिकारी डॉ.टी मोहनराज ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि 28 मार्च को जिला कलक्टर की मौजूदगी में विकास कार्यों की समीक्षा की बैठक में मुझ पर रेल राज्य मंत्री चांदनी अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का झूठा आरोप लगाया।
उन्होंने शिकायत पत्र में लिखा कि युवा खेल राज्यमंत्री चांदना ने मुझे भारी राज्य का बताते हुए गाली गलौज की साथ ही मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने सबूत के तौर पर घटना की वीडियो सीडी एसपी को सौंपी है। आईएफएस अधिकारी डॉ.टी मोहनराज ने एसपी से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा देने की मांग की है। उन्होंने शिकायत पत्र की प्रति मुख्य सचिव, डीजीपी, मुख्य वन संरक्षक और जिला कलेक्टर बूंदी को भी प्रेषित की है।