अमित शाह बोले-पाकिस्तान से पीओके लेकर रहेंगे:ललितपुर में कहा-PoK भारत का है और रहेगा;हम एटम बम से नहीं डरते

Front-Page Loksabha Election National Politics

ललितपुर:-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ललितपुर में चुनावी रैली में कहा- पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे। कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान को सम्मान दो। उनके पास एटम बम है। उनसे PoK मत मांगों। मैं कहना चाहता हूं कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार है। हम एटम बम से नहीं डरते हैं।

उन्होंने कहा- चुनाव के 4 चरण समाप्त हो चुके हैं। 4 चरण में मोदी जी 270 सीटें लेकर ट्रिपल सेंचुरी की ओर आगे बढ़ गए हैं। राहुल बाबा के इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है। अब ये निश्चित हो गया कि मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा- इस चुनाव में एक तरफ 12 लाख करोड़ का घपला करने वाली राहुल बाबा एंड कंपनी है। दूसरी ओर 10 साल काम करने करने पीएम हैं। एक ओर चांदी के चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल बाबा और अखिलेश हैं। दूसरी ओर चाय बेचने वाले हमारे पीएम मोदी हैं। एक ओर गोली चलाने वाली समाजवादी पार्टी है, दूसरी ओर राम मंदिर बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी है।

शाह झांसी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। अनुराग का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन से हैं।

शाह ने कहा-ये चुनाव देश के विकास का है

ये चुनाव देश के विकास का चुनाव है। ये चुनाव देश को सुरक्षित करने का है। ये चुनाव हमारे धर्म और संस्कृति की रक्षा का चुनाव है। ये चुनाव भारत को महान बनाने का है। ये चुनाव देश के गरीबों का कल्याण करने का चुनाव है। ये चुनाव बुंदेलखंड की प्यास बुझाने का चुनाव है।

एक जमाने में बुंदेलखंड से बाहुबली पूरे देश में जाते थे। आप तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बना दीजिए, हमारा बुंदेलखंड यहां से बाहुबली की जगह उद्योगपति पूरे देश में भेजने का काम करेगा।

मोदी के रहते भारत को कोई तोड़ नहीं सकता  

शाह ने कहा- कांग्रेस पार्टी देश को तोड़ना चाहती है। उनके नेता कहते हैं कि दक्षिण भारत और उत्तर भारत, देश के 2 हिस्से कर दीजिए। मैं बताना चाहता हूं कि मोदी जी फिर से आने वाले हैं। मोदी जी के रहते कोई भी भारत को तोड़ नहीं सकता।

4 चरण में भाजपा को 270 सीटें मिल रहीं हैं

शाह ने कहा-चुनाव के 4 चरण समाप्त हो चुके हैं। 4 चरण में मोदी जी 270 सीटें लेकर ट्रिपल सेंचुरी की ओर आगे बढ़ गए हैं। राहुल बाबा के इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है। अब ये निश्चित हो गया है कि मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

शाह ने कहा-पीओके लेकर रहेगा भारत

शाह ने कहा-मुझे बताइए जो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में न आए क्या उनके साथ ओरछा वाले रहते सकते हैं। कांग्रेस के एक नेता कहते हैं कि पाकिस्तान को सम्मान दो। उनके पास एटम बम है। उनसे पीओके क्यों मांगते हो। आप बताइए कश्मीर भारत का है कि नहीं। ये कहते हैं एटम बम के डर से पीओके को छोड़ दो। पीओके भारत का है और ये भारत का होकर रहेगा। हम उनसे इसे लेकर ही रहेंगे।

अमित शाह ने कहा–मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा-मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे, इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ होगा। एक तरफ 12 लाख करोड़ का घपला करने वाले राहुल बाबा एंड कंपनी है। दूसरी ओर दस साल तक काम करने पीएम मोदी हैं। ये मुकाबला एक ओर चांदी के चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल बाबा और अखिलेश यादव हैं। दूसरी ओर चाय बेचने वाले हमारे पीएम मोदी हैं। एक ओर गोली चलाने वाली समाजवादी पार्टी है, दूसरी ओर राम मंदिर बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी है।