विधायक राजेन्द्र गुढा-तीन पार्षदों समेत 15 पर मुकदमा दर्जफाइल जांच के लिए जाएगी सीआईडी गुढ़ागौड़जी थाने से एचएस भी है गुढा;मुकदमा दर्ज नहीं करने पर संदीप सैनी ने दी थी चेतावनी

Jaipur Rajasthan

उदयपुरवाटी.
यहां के सरकारी कॉलेज भवन के लोकार्पण के समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा के समर्थकों के बीच हुई हाथापाई के मामले में विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा , तीन पार्षदों समेत 15 लोगों पर मारपीट करने और जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज हुआ। मामला विधायक से जुड़ा होने के कारण फाइल जांच के लिए सीआईडी को भेजी जा रही हैं। गुढ़ागौड़जी थाने से एचएस विधायक गुढा के खिलाफ कुछ माह पहले नीमकाथाना में भी अपहरण- मारपीट आदि का मुकदमा दर्ज हुआ था।
यहां हुई मारपीट की घटना के बाद संदीप सैनी के नेतृत्व में विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा सिंह आदि के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दी गई थी। उस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस उच्चाधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं करने और कोई कार्रवाई नहीं करने पर कांग्रेस नेता संदीप सैनी ने मंगलवार को सर्व समाज के हजारों लोगों को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी। संदीप सैनी की ओर से दी आंदोलन की चेतावनी के 18 घंटे बाद ही पुलिस ने विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा सहित उनके समर्थकों के खिलाफ मारपीट करने व जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज कर लिया है
क्या है पूरा मामला
मुख्यमंत्री बजट में मिली सरकारी कॉलेज भवन के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा के समर्थकों में हाथापाई हो गई थी। भवन के लोकार्पण के दौरान कुछ लोग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा का संबोधन शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री के समर्थन नारेबाजी कर रहे युवाओं को पुलिस ने कॉलेज परिसर से बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद कॉलेज गेट के बाहर खड़े होकर मुख्यमंत्री के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। इधर कॉलेज भवन की लोकार्पण पट्टी का अनावरण के बाद विधायक राजेन्द्र गुढा के समर्थक भी गुढा के पक्ष में नारेबाजी करते हुए विधायक गुढा के साथ कॉलेज गेट पर गहलोत के समर्थन में नारेबाजी कर रहे लोगों के पास पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से आमने सामने नारेबाजी होती रही। जिसके बाद विधायक की मौजूदगी में गहलोत व विधायक समर्थक आपस में उलझ गए और बात हाथापाई तक पहुंची गई। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस व अन्य लोगों ने बीच बचाव किया था। दोनों पक्षों में मौके पर हुई हाथपाई में कुछ युवकों के कपड़े फट गए। जिसके बाद गहलोत के समर्थक पुलिस थाने पहुंचे थे। जहां पर संदीप सैनी के नेतृत्व में विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा व उनके समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी।

इनके खिलाफ हुआ मुदकमा दर्ज
सरकार कॉलेज के भवन लोकार्पण के दौरान हाथापाई के मामले में अशोक राठी की ओर दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने घटना के चार दिन बाद विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें प्रताप सिंह नांगल, दशरथ सिंह नांगल,पार्षद पिंटू स्वामी, पार्षद गोविंद वाल्मीकि, राकेश मीणा पचलंगी, पीए कृष्ण, पीए दीपेन्द्र सिंह शेखावत, टोनी पौंख, पार्षद राजेन्द्र मारवाल, रविन्द्र ठेकेदार, साहिल गुढा, गजेन्द्र सिंह शेखावत, जितेन्द्र सिंह गिरावड़ी, दीपक स्वामी सहित अन्य के खिलाफ मारपीट व जातिसूचक गालियां निकालने का मामला दर्ज हुआ है। इधर मामला विधायक के खिलाफ दर्ज होने से मामला जांच के लिए सीआईडी सीबी को भेजा जा रहा है।

गुढ़ागौड़जी थाने से है एचएस
विधायक राजेंद्र सिंह गुढा राजनीति में आने से पहले से ही एचएस रहे है। वे गुढ़ागौड़जी थाने के एचएस भी है। विधायक बनने के बाद भी उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हुए है। आनन्दपाल प्रकरण में सीबीआई द्वारा जार्च सीट तैयार होने के बाद उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। वही कुछ माह पहले नीमकाथाना में दुर्गा सिंह शेखावत द्वारा दर्ज कराए गए अपहरण मारपीट की फाइल भी सीआईडी में है। चुनाव से ठीक पहले दर्ज इस मामले से भी गुढा की टेंशन बढ़ सकती है।