मोदी सरकार के नौ वर्ष सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पितःपीयूष गोयल

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों से संवाद करते हुए कहा कि जनता ने नौ साल पहले प्रचंड बहुमत के साथ जो सरकार चुनी थी, वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरी है, मोदी जी ने 24 घंटे बिना रूके जनता के हितों के लिए काम किया है। देश के 140 करोड नागरिकों को सशक्त करने और शोषित वंचितों तक सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचे इस सोच के साथ काम किया है। भाजपा ने सुशासन की   नीति के बूते ही विश्व में देश को एक नई पहचान  मदर आफ डेमोक्रेसी के रूप में दी है।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के ऐतिहासिक नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर  सोमवार को जयपुर में मीडिया संवाद कार्यक्रम केंद्रीय उद्योग में गोयल ने कहा कि हम देश को विश्वास दिलाते हैं कि प्रत्येक दिशा में सेवाभाव से काम करते हुए हम विश्व के सबसे युवा लोकतंत्र को नई उम्मीदों के साथ बुलंदियों पर ले जाएंगे। देश ने इन नौ वर्षों में यह देख लिया कि शोषितों और वंचितों को हर हाल में उनका हक मिलेगा।  नौ साल की कडी मेहनत और जनता का प्यार अत्योंदय का सम्मान:  पूनम महाजन पीपीटी के माध्यम से सांसद पूनम महाजन ने केंद्र सरकार के गौरवपूर्ण नौ सालों की तमाम उपलब्धियों को प्रदर्शित किया। अपने प्रस्तुतीकरण में उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी जी ने सुशासन संकल्प के साथ गरीब और वंचित को समाज में सम्मान सुरक्षा दिलाने का वादा किया था जिसको उन्होने पूरा करके दिखाया है      भाजपा  सांसद पूनम महाजन ने कोविड महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि जहां जापान जैसे देशों में टीकाकरण का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा था उस समय के भारत ने लगभग टीकाकरण का काम पूरा कर लिया था। इसके अलावा भारत ने 220 करोड वैक्सनी डोज खुद के दम पर तैयार करके अन्य देशों को भी महामारी के इस विकट समय में सहायता पहुंचाई थी।   भाजपा  सांसद पूनम महाजन ने मोदी सरकार के वीजन के बारे में बताते हुए उन्होने नौ वर्षों के रिपोर्ट कार्ड की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रस्तुतीकरण दिया। जिसमें  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड आवास, देशभर में 11.72 करोड शौचालय, हर घर नल हर घर जल योजना के तहत 12 करोड घरों में पानी कनेक्शन, देश की गृहणियों को धुंआ से राहत देते हुए 9.6 करोड घरों को मुफ्त गैस कनेक्शन, कोविड महामारी के दौरान 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख तक का ईलाज, एक रूपए में युवतियों-महिलाओं के लिए सैनेटरी पैड, जन औषधि केंन्द्र, किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर किसान को सालाना 6 हजार रूपए मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।  भाजपा  सांसद पूनम महाजन ने देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर की दिशा में हुए निरंतर विकास कार्यों का हवाला देते हुए उन्होने कहा कि देश में वाटर वे जैसे नवाचार हुए हैं, जिनके बारे में पूर्व की सरकारों ने कभी सोचा तक नहीं था। इसके अलावा नेशनल हाईवे, एयरपोर्ट निर्माण, एम्स, स्टेच्यू आॅफ यूनिटी, नैनो यूरिया प्लांट, आईआईएम, आईआईटी सहित नए विश्वविद्यालयों के निर्माण की दिशा में तरक्की हुई है।  भाजपा  सांसद पूनम महाजन ने रेलवे की बात करें तो नौ सालों में तेज गति से चलने वाली बीस  वंदे भारत ट्रेन आज दौड रही हैं जो कि मोदी सरकार का ऐतिहासिक और अनूठा काम है। इस दौरान उन्होने  विश्व की सबसे लंबी अटल टनल और चिनाब नदी का सबसे उंचे पुल निर्माण को देश के लिए बडी सौगात बताया।  सीमा सुरक्षा और मजबूत अर्थव्यवस्था नौ साल का ऐतिहासिक कालखंडः सीपी जोशी  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पत्रकारों से संवाद के दौरान कहा कि पीएम मोदी  के नौ वर्ष के ऐतिहासिक कालखंड में सीमा सुरक्षा के साथ अर्थव्यवस्था के क्षे़त्र में बेहतर कार्य हुए हैं। इसके अलावा ग्रामीण विकास की दिशा में गांव और ढाणी तक केंद्र सरकार की योजनाएं पहुंची हैं।  भाजपा  प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ राजस्थान समेत देश के सूदर इलाकों में बैठे गरीब वंचित को मिल रहा है। भाजपा  प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा किजनधन खातों के माध्यम से गरीबों एंव किसानों के खातों में सीधा पैसा पहुंच रहा है। मोदी सरकार के यह नौ साल हर वर्ग को, हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास को समर्पित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधान सेवक रहते हुए जनकल्याण को अपना ध्येय मानते हुए भारतीयों के उत्थान के लिए काम किया है।  कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन मीडिया संपर्क प्रमुख आनन्द शर्मा ने किया, इस मीडिया संवाद कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, राष्ट्रीय प्रवक्ता व जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन राठौड, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगडी, प्रदेश मीडिया संयोजक पंकज जोशी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।