मई में होंगे लोकसभा चुनाव ! पीएम मोदी ने कहा-‘ जून में शुरू होगा मेरा तीसरा कार्यकाल’

Front-Page National Politics

नई दिल्ली :  पीएम मोदी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि लोकसभा चुनाव कार्यक्रम अप्रैल और मई में संपन्न होंगे। चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा मार्च तीसरे या अंतिम सप्ताह में कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को खुलेआम लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी की जीत का ऐलान भी कर दिया है। रेल योजनाओं की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल जून से शुरू होगा। इस कार्यकाल में घोषित की गई परियोजनाओं की गति इतनी तेज और पैमाना इतना बड़ा होगा की लोग आश्चर्य करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी ने रेलवे की 41000 करोड़ की 2000 परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

पीएम मोदी ने कहा भारतीय जनता पार्टी 370 से अधिक सीट जीतेगी। इसके साथ ही देश 1000 साल की नींव रखी जाएगी। दस साल के अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर अबकी बार 400 सीटों पर विजय पार करेगी। भारत मेरे तीसरे कार्यकाल में दुनिया की तीसरी अर्थ व्यवस्था बनेगा। ये मोदी की गारंटी है।