Kedarnth : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देवभूमि उत्तराखंड पहुंच गए हैं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। दिवाली से पहले पीएम राज्य को 4400 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएममोदी ने सुबह लगभग साढ़े आठ बजे केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा की । इसके बाद उन्होंने केदारनाथ रोपने परियोजना की आधारशिला राखी । पीएम का छह साल में यह चौथा दौरा है। रोपवे परियोजना की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने आदिगुरु शंकराचार्य के समाधिस्थल के दर्शन किये । फिर उन्होंने मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की ।
केदारनाथ के बाद पीएम बद्रीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। वे सुबह लगभग 11.30 बजे मंदिर में पूजा करेंगे। दोपहर 12 बजे पीएम रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। वे केदारनाथ पुनर्निमाण में लगे श्रमिकों से भी बात करेंगे। इसके बाद माणा गांव में 12.30 बजे सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 2 बजे मोदी अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी केदारनाथ में करीब ढाई और बदरीनाथ में 20 घंटे बिताएंगे।