PM मोदी का UAE दौरा, कल अबु धाबी में देश के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे, भारतीय समुदाय से कहा- आपने नया इतिहास रच दिया, यहां हर धड़कन कह रही है कि भारत-UAE दोस्ती जिंदाबाद

Front-Page International

आबू धाबी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को UAE पहुंच गए। यहां उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ। UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मोदी को गले लगाया।सेरेमोनियल वेलकम के बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक की। इसके बाद प्रधानमंत्री ‘अहलन मोदी’ (हेलो मोदी) कार्यक्रम में UAE में रह रहे भारतीय समुदाय के करीब 65 हजार लोगों को संबोधित भी करेंगे।

PM मोदी 14 फरवरी को राजधानी अबु धाबी में देश के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह PM मोदी का 7वां UAE दौरा है। वे PM के तौर पर पहली बार अगस्त 2015 में UAE गए थे।

उन्होंने 2018 और 2019 में भी UAE का दौरा किया था। 2019 में UAE सरकार ने मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जाएद’ से नवाजा था। मोदी जून 2022 और जुलाई 2023 में दुबई गए थे। इस दौरान राष्ट्रपति अल नाहयान ने उन्हें फ्रेंडशिप बैंड भी बांधा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UAE पहुंचने के बाद राष्ट्रपति अल नाहयान के साथ वहां UPI और रूपे कार्ड लॉन्च किया। मोदी ने नाहयान के साथ रूपे कार्ड से पेमेंट भी की।

PM मोदी ने UAE पहुंचने के बाद कहा कि मुझे 7 सार बार यहां आने का मौका मिला। यहां आने के बाद लगता है कि अपने घर अपने परिवार के बीच आया हूं।

PM मोदी ने कहा कि मैं आपका आभारी हूं कि आप समय निकालकर मेरा निमंत्रण स्वीकार कर मेरे होम स्टेट आए थे। आपने वाइब्रेंट गुजरात समिट को नई ऊंचाई दी इससे उसका गौरव बढ़ा।

उन्होंने कहा कि UAE में BAPS का मंदिर उनके सहयोग के बिना नहीं बन सकता था। प्रधानमंत्री मोदी कल इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे। ये UAE का पहला हिंदू मंदिर होगा।