Morbi : गुजरात में ब्रिज हादसे के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी पहुंचे हैं। उन्होंने यहां सिविल अस्पताल में घायलों का हाल जाना। वे हादसे में अपनों को खोने वाले 26 परिवारों से भी मिलें।
मोरबी आते ही पीएम मोदी सबसे पहले घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने मच्छू नदी पर टूटे ब्रिज का मुआयना किया। पीएम मोदी ने एसपी एसपी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक ली और पीड़ित परिवारों तक हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया।
मोरबी में 30 अक्टूबर की शाम हुए पुल हादसे में अब तक 135 शव बरामद हुए हैं। हादसे के तीसरे दिन मंगलवार को नेवी और एनडीआरएफ की टीमों ने एक बार फिर मच्छू नदी में शवों की तलाश शुरू कर दी है। गुजरात में 2 नवंबर बुधवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।