बाली, 16 नवंबर (भाषा) ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक के बीच जी20 सम्मेलन के इतर पहली बैठक के बाद बुधवार को उस नई योजना को मंजूरी दी, जिसके तहत 18-30 वर्षीय डिग्रीधारी-शिक्षित भारतीयों को ब्रिटेन में आकर रहने और दो वर्ष तक काम करने के लिए हर साल 3,000 वीजा प्रदान किये जायेंगे।.
मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें कीं और सभी बैठकों का प्रमुख ध्यान रक्षा और आर्थिक संपर्क को बढ़ावा देने पर था।.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद बुधवार को भारत के लिए रवाना हो गए।.
शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने कई विश्व नेताओं के साथ “सकारात्मक चर्चा” की और आने वाले वर्ष के लिए प्रभावशाली जी-20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण की।.