पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में मोदी ने पूजा की:पुजारियों से मंदिर के बारे में बात की,कुछ देर बाद जनसभा को संबोधित करेंगे

Ajmer Front-Page Rajasthan

अजमेर:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अजमेर दौरे पर हैं। वे पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर पहुंच चुके हैं। वे यहां पूजा-अर्चना कर रहे हैं। ब्रह्मा मंदिर के पुजारियों ने उनका साफा पहनाकर स्वागत किया। मोदी ने यहां आरती और परिक्रमा करने के बाद मंदिर के बारे में पुजारियाें से बातचीत भी की।

मंदिर में दर्शन के बाद मोदी कायड़ विश्राम स्थली पर पहुंचेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर अजमेर में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है।

इस सभा के साथ ही माेदी राजस्थान में भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत भी कर देंगे। नवंबर-दिसंबर 2023 में यहां विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले किशनगढ़ एयरपोर्ट पर राज्यपाल कलराज मिश्र और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

मंच के पोस्टर में वसुंधरा राजे को मिली जगह
मोदी की सभा वाले मंच पर पोस्टर में वसुंधरा राजे को भी जगह दी गई है। उनके अलावा सीपी जोशी व राजेंद्र राठौड़ के चेहरे पोस्टर पर हैं। पोस्टर के दूसरे सिरे पर पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर लगाई गई।

ब्रह्मा मंदिर में मोदी के साथ घनश्याम तिवाड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पुष्कर पहुंचे तो उनके साथ राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी भी थे। तिवाड़ी के मोदी के साथ होने के भी कई सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं। बीजेपी में अंदरखाने भी इसकी खासी चर्चा है।

8 महीने में राजस्थान का छठवां दौरा

आठ महीने में प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान में यह छठवां दौरा है। 10 मई को उन्होंने सिरोही के आबूरोड में सभा की थी। इसके पहले 12 फरवरी को मोदी ने दौसा में सभा की थी। 28 जनवरी को मोदी ने भीलवाड़ा के आसींद में सभा की थी। पिछले साल 1 नवंबर को मोदी ने बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में सभा की थी। इससे पहले 30 नवंबर को मोदी सिरोही के आबूरोड आए थे।

8 लोकसभा और 45 विधानसभा पर फोकस
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दावा किया कि सभा में प्रदेश की 8 लोकसभा और 45 विधानसभाओं सहित प्रदेशभर से 4 लाख लोग जुटेंगे। सभा के लिए 4 लाख स्क्वायर फीट का पंडाल बनाया गया है। पंडाल में व्यवस्था संभालने के लिए भाजपा नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। अलग-अलग 22 व्यवस्थाओं में भाजपा के अनुभवी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगाया गया है।