वाराणसी:-नरेंद्र मोदी तीसरी बार PM बनने के बाद पहले वाराणसी दौरे पर हैं। पीएम ने 9.60 करोड़ किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। उन्होंने 20 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले।
पीएम ने मेंहदीगंज सभास्थल पर 27 मिनट तक भाषण दिया। मोदी का फोकस किसान, महिला, विकास और काशी पर रहा। उन्होंने विपक्ष और राजनीति की बात नहीं की।
पीएम ने कहा- चुनाव जीतने के बाद हम पहली बार बनारस आइल हईं। जनता जनार्दन के हमार प्रणाम, काशी के लोगों ने हमें लगातार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी मुझे गोद ले लिया है। मैं यहीं का हो गया हूं। मैं चाहता हूं, दुनिया के हर घर में डायनिंग टेबल पर भारतीय अनाज हो।
मोदी जनसभा स्थल से 8 किलोमीटर का रोड शो करते हुए दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे। यहां योगी के साथ 15 मिनट तक गंगा आरती की। इस दौरान पीएम गले में बनारसी गमछा लपेटे हुए थे। दशाश्वमेध घाट से पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। उन्होंने सिगरा स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। यह पीएम का 51वां वाराणसी दौरा है।