ग्वालियर:-बिहार में सोमवार दोपहर एक बजे जाति गणना के आंकड़े जारी हुए थे। इसके साढ़े तीन घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। शाम साढ़े 4 बजे पीएम ने कहा- विकास विरोधी लोग पहले भी गरीबों की भावनाओं से खेलते थे और आज भी खेलते हैं। वो तब भी जात-पात के नाम पर लोगों को बांटते थे और आज भी यही पाप कर रहे हैं।
इससे पहले पीएम मोदी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में थे। यहां उन्होंने कहा- सीएम अशोक गहलोत चुनाव से पहले ही हार मान चुके हैं।
राजस्थान में मोदी बोले- गहलोत जी को पता है कि उनकी सरकार की विदाई का काउंट डाउन शुरू हो चुका
राजस्थान में पीएम ने चित्तौड़गढ़ में 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन और शिलान्यास किया। मोदी ने कहा- कांग्रेस ने झूठ बोलकर सरकार जरूर बना ली, लेकिन चला नहीं पाई। मुख्यमंत्री गहलोत बैठते-उठते, सोते-जागते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे रहे और आधी कांग्रेस उन्हें कुर्सी से हटाने में लगी रही, लेकिन लूट मचाने के मामले में पूरी कांग्रेस एक रही।
मैं बहुत दु:खी मन से कह रहा हूं कि जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है। अराजकता, दंगे, पत्थरबाजी की बात आती है तो हमारा राजस्थान बदनाम होता है। महिला अत्याचार, दलितों पर अत्याचार के मामले में हमारा राजस्थान बदनाम होता है। राजस्थान बड़े विश्वास और भरोसे से कह रहा है – भाजपा आएगी, दंगे रुकवाएगी।