मोदी बोले-कांग्रेस देश को कमजोर करने का मौका नहीं छोड़ती:ये कश्मीर में 370 की वापसी के लिए प्रस्ताव लाए,पाकिस्तान भी यही चाहता है

Front-Page National Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के चिमूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी की सरकारों पर कई हमले किए। उन्होंने अपनी बात तीन मुख्य बिंदुओं में रखी:

  1. नक्सलवाद पर कड़ी कार्रवाई
    प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रपुर क्षेत्र में नक्सलवाद के खिलाफ अपनी सरकार की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा, “चंद्रपुर और आसपास के इलाकों ने दशकों तक नक्सलवाद का दंश झेला है, जहां हिंसा और उथल-पुथल के कारण युवाओं का जीवन बर्बाद हुआ। हमारी सरकार ने नक्सलवाद पर काबू पाया है और आज यह क्षेत्र विकास के नए रास्ते पर अग्रसर है। अब आपको कांग्रेस और उसके सहयोगियों को यहां आने की भी इजाजत नहीं देनी चाहिए, ताकि नक्सलवाद फिर से न पनप सके।”
  2. कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी पर हमला
    प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी सरकारों पर देश को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करने का हवाला देते हुए कहा, “हमने कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया, और कश्मीर को पूरी तरह भारत और उसके संविधान से जोड़ दिया। लेकिन अब कांग्रेस और उनके साथी कश्मीर में फिर से धारा 370 लागू करने के लिए प्रस्ताव ला रहे हैं, जो पाकिस्तान की इच्छा के अनुरूप है।”
  3. विकास की रफ्तार पर आरोप
    मोदी ने महाराष्ट्र में कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी के कामकाज को लेकर आलोचना की। उन्होंने कहा, “चंद्रपुर के लोग जानते हैं कि महायुति की सरकार किस रफ्तार से काम करती है, जबकि अघाड़ी वालों ने विकास परियोजनाओं को हमेशा रोका है। 2.5 सालों में उन्होंने मेट्रो, वधावन पोर्ट और समृद्धि महामार्ग जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं को अटकाया। अघाड़ी वाले विकास पर ब्रेक लगाने में माहिर हैं, और कांग्रेस तो इसमें डबल पीएचडी कर चुकी है।”