मोदी बोले-कांग्रेस युवाओं को नशे की लत में धकेल रही:ड्रग्स के पैसों से चुनाव जीतना चाहती है; वे दलित-आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझते

Front-Page National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र दौरे पर हैं। उन्होंने वाशिम में कई परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद एक कार्यक्रम में कहा कि हाल ही में दिल्ली में हजारों करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की गई है। एक कांग्रेस नेता ड्रग्स रैकेट का सरगना है। कांग्रेस युवाओं को नशे की लत में धकेलकर मिलने वाले पैसे से चुनाव लड़ना चाहती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अर्बन नक्सलियों का एक समूह कांग्रेस का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य देश को बांटने का है, और वे सोचते हैं कि अगर वे एकजुट हो जाएंगे, तो उनका यह एजेंडा विफल हो जाएगा।

मोदी ने कांग्रेस की सोच को विदेशी करार देते हुए कहा कि यह पार्टी अंग्रेजी हुकूमत की तरह ही दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझती। उनके बयान ने कांग्रेस के खिलाफ राजनीतिक संघर्ष को और तीखा कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम से अपने दौरे की शुरुआत की। उन्होंने पोहरादेवी के जगदंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और पारंपरिक ढोल बजाया। इसके बाद संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मोदी ने वाशिम में बंजारा विरासत म्यूजियम का उद्घाटन किया और पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की, जिससे 9.4 करोड़ किसानों को लगभग 20,000 करोड़ रुपए मिले। उन्होंने नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना की 5वीं किस्त भी लॉन्च की और 2,000 करोड़ रुपए जारी किए। इसके साथ ही, कृषि अवसंरचना कोष के तहत 1,920 करोड़ की लागत वाली 7,500 से अधिक परियोजनाएं भी शुरू की गईं।

PM मोदी आज कुल 56,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें ठाणे में 32,800 करोड़ रुपए की योजनाएं शामिल हैं। मुंबई में वे लगभग 14,120 करोड़ रुपए की लागत वाली मेट्रो लाइन-3 के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से आरे जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड का उद्घाटन भी करेंगे।

इन पहलों का उद्देश्य किसानों के लिए बेहतर संसाधन और तकनीकी सहायता प्रदान करना है, जिससे कृषि और पशुपालन क्षेत्र को मजबूत किया जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाशिम के बाद ठाणे में पहुंचेंगे, जहां वे 32,800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना की नींव रखेंगे, जो 12,200 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी। इस परियोजना की कुल लंबाई 29 किमी है, जिसमें 20 एलिवेटेड और 2 अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे। यह प्रोजेक्ट ठाणे के ट्रैफिक लोड को कम करने में मदद करेगा।

इसके बाद, मोदी छेदा नगर से आनंद नगर तक एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन की आधारशिला रखेंगे, जिससे दक्षिण मुंबई से ठाणे की डायरेक्ट कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

मुंबई में, पीएम मोदी BKC से आरे JVLR तक मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे और मेट्रो में सफर भी करेंगे। वे मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत 19 मेगावाट की क्षमता वाले सोलर पार्क का उद्घाटन करेंगे और “माझी लाडकी बहिन योजना” के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे।

इसके अलावा, वे लगभग 2,550 करोड़ रुपए की नवी मुंबई एयरपोर्ट इन्फ्लूंस नोटिफाइड एरिया (NAINA) प्रोजेक्ट के फेज-1 की आधारशिला भी रखेंगे, जिसमें मुख्य सड़कें, पुल, फ्लाईओवर और अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है।