मोदी बोले-MP,राजस्थान-छत्तीसगढ़ में I.N.D.I.A गठबंधन साफ होगा:तेलंगाना में कहा-कांग्रेस-BRS एक-दूसरे की कार्बन कॉपी;इनकी पहचान भ्रष्टाचार-परिवारवाद

Front-Page National Politics

तुरपान:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना के तुरपान में एक जनसभा के दौरान कहा- छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान, तीनों राज्यों में मतदान हो चुका है और मैंने तीनों राज्यों में देखा है कि I.N.D.I.A साफ हो जाएगी। वहां की महिलाएं, वहां के किसान, वहां के जवान कांग्रेस पार्टी को जड़ों से उखाड़ फेंकने वाले हैं।

कांग्रेस और BRS, दोनों की पहचान भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण और खराब कानून व्यवस्था से है। ये दोनों पार्टियां एक-दूसरे की कार्बन कॉपी हैं। इसलिए मेरी बात रखिएगा- दोनों से रहो सावधान, BJP ही बढ़ाएगी तेलंगाना का मान।

कांग्रेस ने किसान, जवान और नौजवान सबको लूटा है। कांग्रेस के राज में किसानों की कर्ज माफी के नाम पर घोटाले हुए। कांग्रेस शासित राज्यों में पेपर लीक के सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं। BRS भी ऐसे मामलों में कांग्रेस से पीछे नहीं रही है।

पीएम की स्पीच की बड़ी बातें…

  • आज 26/11 देश बहुत बड़े आतंकी हमले का शिकार हुआ था, जिसमें हमने अनेक निर्दोष देशवासियों को खो दिया। 26/11 का यह दिन हमें यह भी याद दिलाता है कि कमजोर और असमर्थ सरकारें देश को कितना नुकसान पहुंचाती हैं। 2014 में आपने कमजोर सरकार को हटाया और बीजेपी की सरकार बनाई, जिसके कारण आज देश से आतंकवाद का सफाया हो रहा है।
  • तेलंगाना के सीएम इसे अपनी जागीर मानते हैं। केसीआर को आखिर दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने की जरूरत क्यों पड़ी। राहुल गांधी को अमेठी छोड़कर केरल भागना पड़ता था, केसीआर को भी भागना पड़ा है। इसका एक बड़ा कारण बीजेपी के उम्मीदवार राजेन्द्र जी, दूसरा कारण किसानों और गरीबों का गुस्सा है। भगवान मल्लिकार्जुन के नाम पर सिंचाई की परियोजना बनाई, जिन किसानों ने घर खोया, जमीन खोई… उन किसानों को केसीआर ने अपने हाल पर ही छोड़ दिया। ऐसे पाप को न तो भगवान मल्लिकार्जुन माफ करेंगे न ही किसान माफ करेंगे।
  • केसीआर धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने दलित मुख्यमंत्री बनाने के अपने वादे को धोखा दिया। उन्होंने दलित बंधु योजना के अपने वादे को धोखा दिया। उन्होंने 2 बेडरूम का मकान उपलब्ध कराने के अपने वादे को धोखा दिया। उन्होंने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के अपने वादे को धोखा दिया। उन्होंने किसानों को धोखा दिया, गरीबों को धोखा दिया। केसीआर ने योजनाओं का वादा किया था, लेकिन दिया तो सिर्फ घोटाले।

अमित शाह बोले- बीजेपी मुलुगु में जनजातीय विश्वविद्यालय बनाएगी
अमित शाह ने भी 26 नवंबर को तेलंगाना के मुलुगु में एक जनसभा की। उन्होंने कहा कि केसीआर शराब घोटाले में हजारों करोड़ रुपए खा गए। उन्होंने कभी गरीबों किसानों की परवाह नहीं की। केवल भाजपा ही तेलंगाना को देश का नंबर-1 राज्य बना सकती है।

कांग्रेस को वोट देने का मतलब केसीआर को वोट देना है। अगर आप केसीआर को गद्दी से उतारना चाहते हैं तो सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को वोट दें। पीएम मोदी ने तेलंगाना के मुलुगु जिले में एक जनजातीय विश्वविद्यालय बनाने का फैसला लिया है। बीजेपी की सरकार बनने पर न सिर्फ इस योजना के लिए जमीन देगी, बल्कि 300 करोड़ रुपए का अनुदान भी देगी।

PM तीन दिन के तेलंगाना दौरे पर हैं
पीएम मोदी 25 से 27 नवंबर तक तेलंगाना के दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने तेलंगाना के कामारेड्डी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भले ही TRS ने अपना नाम बदलकर BRS कर लिया और UPA ने अपना नाम बदलकर INDIA गठबंधन कर लिया, लेकिन इससे उनका भ्रष्टाचार और कुशासन का इतिहास नहीं बदलेगा।

पीएम मोदी के कल के कार्यक्रम
27 नवंबर की सुबह 8 बजे पीएम मोदी तिरुमला मंदिर में भगवान वेंकेटश्वर के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12:45 बजे महबूबाबाद और 2:45 बजे करीमनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी शाम 5 बजे हैदराबाद में मेगा रोड शो भी करेंगे। फिर दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

56 दिनों में तेलंगाना में PM का यह पांचवां दौरा
PM मोदी 25 नवंबर से 27 नवंबर तक यानी तीन दिन तक तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इन तीन दिनों में पीएम तेलंगाना में 6 रैलियां और एक मेगा रोड शो करेंगे। इसके अलावा वे तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन भी करने जाएंगे।