नागौर:-राजस्थान के नागौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में कहा- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मेरे पिताजी को गाली दी। ये खड़गे को क्या हो गया है? वो तो ऐसे न थे।
गहलोत-पायलट के बीच खींचतान पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा कि दोनों के बीच बेमन से हाथ मिलाने की सेंचुरी हो गई है, लेकिन मन में अभी भी खटास है। लाल डायरी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अब बेटा भी लिखकर देने को तैयार है कि पापा की सरकार नहीं आएगी। मुख्यमंत्री का जादू बेटे पर भी नहीं चल पाया।
इससे पहले मोदी ने जाट समाज के लोक देवता तेजाजी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने नागौर में भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा सहित जिले की 10 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया।
मोदी के भाषण की बड़ी बातें…
1. कांग्रेस अध्यक्ष ने मेरे पिताजी को गाली दी
कल कांग्रेस अध्यक्ष मेरे पिताजी पर टूट पड़े, मेरे पिताजी को गाली दी। उन्हें गुजरे हुए 40 साल हो गए हैं। खड़गे जी, आप तो ऐसे नहीं थे, आपका हाल ऐसा-कैसे हो गया? मुझे कितनी ही गाली क्यों न पड़े, मेरे लिए कितना ही बुरा क्यों न सोचा जाए, मैंने गारंटी दी है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा। हर भ्रष्टाचारी का हिसाब होगा।
2. गहलोत ने स्वीकार किया कि विधायकों ने काम नहीं किया
कांग्रेस ने विश्वासघात के अलावा कुछ नहीं किया। भ्रष्ट और घोटालों वाली सरकार दी। सामान्य आदमी की जान सुरक्षित नहीं, बहन-बेटियों का सम्मान सुरक्षित नहीं है। कहते हैं कि दिन में एक बार जुबान पर सरस्वती आ जाती है तो सच निकल जाता है।
अभी-अभी जादूगर मुख्यमंत्री के साथ ऐसा ही हुआ। यहां के मुख्यमंत्री ने खुद जनसभा में स्वीकार किया कि उनके उम्मीदवारों, विधायकों ने कोई काम नहीं किया, क्योंकि वे यहां अपनी कुर्सी बचाने में जुटे रहे। अपने में खोया कांग्रेसी आपके लिए क्या करेगा।
3. दिल्ली दरबार और सीएम एक-दूसरे से निपटने में बिजी रहे
दिल्ली दरबार अपने ही सीएम की कुर्सी लूटने में बहुत बिजी था, सीएम उनसे निपटने में बिजी। इन लोगों ने राजस्थान की जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया था। चुनाव के समय ये लोग बेमन से साथ-साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। मैं एक परिवार को जानता हूं। एक मैडम ने परिचितों को कार्ड छापकर निमंत्रण भेजा। आप जरूर आइए।
4. हाथ मिलाने की सेंचुरी हो गई
बेमन से मुख्यमंत्री और सीएम का इंतजार कर रहे नेता की हाथ मिलाने की सेंचुरी हो गई। दिल्ली से लोग आते हैं, बेमन से हाथ मिलवाते हैं। आज भी उनके मन में खटास है।
5. गहलोत का जादू बेटे पर भी नहीं चल रहा
पिछले कई महीनों से राजस्थान की लाल डायरी की बड़ी चर्चा है। लाल डायरी में कांग्रेस के अपने नेता ने कांग्रेस के कुशासन की कथा को पूरे विस्तार से लिखा है। तभी तो मुख्यमंत्री का अपना बेटा ये लिखकर देने को तैयार है कि पापा की सरकार इस बार नहीं आने वाली। अरे गहलोत जी, आपका जादू, आपके बेटे पर भी नहीं चल रहा है क्या?
6. कांग्रेस के पास लूट का लाइसेंस
एक तरफ कांग्रेस के पास लूट का लाइसेंस है, वहीं दूसरी तरफ मोदी का गारंटी कार्ड है। आपका किस पर भरोसा है, मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है तो उसके कुछ ठोस कारण है। हवाबाजी नहीं है। जमीनी सच्चाई है। गारंटी पूरी करने के लिए समय का प्रत्येक पल, दिन-रात खपा दिए हैं। गारंटी दी थी कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटाएंगे, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा, तीन तलाक खत्म करेंगे, यह सभी गारंटी मोदी ने पूरी कर दी है।
7. कांग्रेस के लोगों ने विदेशी टीके की मुहिम चलाई
कोरोना में भारत लोगों को टीके लगा रहा था। देश में वैक्सीन बनाई, लेकिन कांग्रेस के लोगों ने विदेशी टीके की मुहिम चलाई कि कितना ही पैसा लगे, बाहर से लाओ। मुझे तो समझ नहीं आता कि विदेश से कांग्रेस को इशारा करने वाला कौन है? कांग्रेस टीके लगाने की मुहिम फेल करने पर जुटी थी, ताकि हाहाकार मचे। आप सब लोगों के आशीर्वाद से कांग्रेस की साजिश को नाकाम कर दिया।
8. लॉकर से निकला खजाना कांग्रेस का पाप है
जयपुर के गणपति प्लाजा से पैसा निकल रहा है। सचिवालय की अलमारी से सोना निकल रहा है। यह खजाना कांग्रेस का पाप है। यह सोने की ईंट मोदी बाहर निकाल रहा है। जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें लौटाना पड़ेगा। कांग्रेस वाले मेरे ऊपर बौखलाए हुए हैं।