प्रयागराज:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रयागराज में कहा- सपा-कांग्रेस वालों का सुशासन और सनातन से 36 का आंकड़ा है। प्रभु श्री राम का अपमान करने वालों को प्रयागराज की जनता कभी माफ नहीं करेगी। त्रिवेणी की इस पवित्र धरती को मैं प्रणाम करता हूं।
पीएम ने कहा- सपा सरकार में जाति देखकर नौकरी दी जाती थी। UPSC को परिवार सर्विस कमीशन बना दिया था। यूपी के फर्स्ट टाइम वोटर को पता नहीं होगा कि पुरानी सरकार में बहन-बेटी का बाहर निकलना मुश्किल होता था। हमारे तीर्थराज प्रयाग में खुले आम गोली-बम चलते थे। सीधे-सच्चे लोग दहशत में जीते थे। ये लोग सनातन को डेंगू, मलेरिया कहते हैं।
प्रयाग के लोग न किसी से डर के रहते हैं और न दब के
मोदी ने कहा- 2024 का चुनाव तय करेगा भारत के भविष्य की त्रिवेणी किधर बहेगी। भारत की पहचान अब एक्सप्रेस-वे से होती है। इंफ्रास्ट्रक्चर से होती है। कई देश कहते हैं हमें भी आपकी टेक्नोलॉजी चाहिए। जी-20 का आयोजन करता है तो पूरी दुनिया हैरान हो जाती है। प्रयाग के लोग न किसी से डर के रहते हैं और न दब के।
मोदी ने कहा- आज मंगलवार है और पास में बड़े हनुमान जी का मंदिर है। यहां कटरा की कचौड़ी भी है। समोसे का स्वाद भी है। यहां गुरु भारद्वाज के आश्रम में लेटे हनुमान जी भी हैं। इसलिए तीर्थराज प्रयाग का आशीर्वाद मतलब पूरे ब्रह्मांड का आशीर्वाद। ऐसा अनंत आशीर्वाद दे रहा है, यह आपका उत्साह बता रहा है।
पीएम मोदी ने प्रयागराज से पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी और फूलपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल के लिए वोट मांगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत भाजपा के कई नेता मंच पर मौजूद रहे।
दलितों-पिछड़ों का आरक्षण छिनने नहीं दूंगा
पीएम ने कहा- कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने ओबीसी का कोटा मुसलमानों को दे दिया। मैं प्रयागराज में गारंटी देने आया हूं। दलितों-पिछड़ों का आरक्षण छिनने नहीं दूंगा। मोदी आपकी सेवा करता रहे इसलिए सशक्त सरकार चाहिए।
बीजेपी सरकार में माफिया की सफाई हो रही
मोदी ने कहा- व्यापारी माफिया से दहशत में रहते थे। बीजेपी सरकार के आने से माफिया की सफाई हो रही है। सपा में माफिया गरीबों की जमीन पर कब्जा करता था। हमारी सरकार माफिया की प्रापर्टी तोड़कर गरीबों के लिए घऱ बना रही है।
सीधे-सच्चे लोग दहशत में जीते थे
मोदी ने कहा- आज हमारा प्रयाग विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। फोर लेन से लेकर वंदे भारत ट्रेन, हर क्रासिंग पर ओवरब्रिज। आज कल्पना साकार हो रही है। यूपी के फर्स्ट टाइम वोटर को पता नहीं होगा कि पुरानी सरकार में बहन बेटी का बाहर निकलना मुश्किल होता था। हमारा तीर्थ राज प्रयाग में खुले आम गोली बम चलते थे। सीधे-सच्चे लोग दहशत में जीते थे।
सपा-कांग्रेस को भारत का गौरवगान हजम नहीं होता
पीएम ने कहा- जो जिंदादिली मैने यहां के लोगों में देखी है वह कम ही दिखती है। आज जब देश आगे बढ़ रहा है तो सभी लोग खुश हैं। सपा-कांग्रेस और इंडी वालों को भारत का गौरवगान हजम नहीं होता और ये करते क्या हैं, कांग्रेस के शहजादे भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते हैं। इंडी गठबंधन वाले चुनाव भी किस एजेंडा पर लड़ रहे हैं। 370 फिर लाएंगे, CAA को रद्द करेंगे। क्या यह सब करने के लिए आप कभी भी इंडी वालों को कांग्रेस सपा को एक भी वोट देंगे क्या। इन लोगों की हरकत मंजूर होगी क्या साथियों। सपा कांग्रेस वालों का सुशासन से और हमारी आस्था से 36 का रिश्ता है। भारत का कोना कोना गवाही देता है कि इंडी गठबंधन से विकास नहीं हो सकता। प्रयागराज में होने वाले कुंभ का उदाहरण देखिए भीड़ में भगदड़ मच जाती थी लोगों को जान गंवानी पड़ती थी।