नई दिल्ली:-मानसून रविवार को देशभर में पहुंच गया। ये आमतौर पर 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर करता है, लेकिन इस बार 6 दिन पहले ही देश के सभी हिस्सों में पहुंच गया। IMD के मुताबिक, इस दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से 45% ज्यादा, तो दक्षिण भारत में 46% कम बारिश हुई।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बिहार और झारखंड समेत 20 राज्यों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
राज्यों की बात करें तो बीते 24 घंटों में राजस्थान के झालावाड़ जिले में 7 इंच (180 मिमी) बारिश हुई है। इससे कई छोटी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, फर्रुखाबाद जिले में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 2 सगे भाइयों की जान चली गई।
इससे पहले, भारी बारिश के चलते गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। पुलिस के मुताबिक, जामनगर में बीते 3 दिनों में 11 लोगों की बारिश से जुड़ी घटनाओं में मौत हो गई।
अगले 24 घंटे कैसे रहेंगे…
इन राज्यों में तेज बारिश होगी: उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा।
इन राज्यों में हल्की बारिश होगी: तेज बारिश वाले सभी राज्यों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी होगी। इनके अलावा गुजरात और दिल्ली में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में मौसम साफ रहेगा: उत्तरी कर्नाटक, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख।
मौसम से जुड़े अन्य अपडेट्स…
- IMD के मुताबिक, जून महीने में 16 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में सामान्य से कम बारिश हुई। बिहार में 69% और केरल में 60% कम बारिश हुई।
- गुजरात के वलसाड, नवसारी, जूनागढ़, अमरेली, छोटा उदेपुर, अहमदाबाद और सुरेंद्रपुर जिले में 100 मिमी से 234 मिमी तक बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश वलसाड जिले के धर्मपुर में हुई।