ट्रेडिशनल पुलिसिंग को और ज्यादा प्रभावी बनाने पर फोकस : DGP Mishra

Ajmer Rajasthan Rajasthan-Others

Ajmer : प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी उमेश मिश्रा का कहना है की वे राजस्थान पुलिस में नवाचार के लिए नवाचार नही करेंगे और ट्रेडिशनल पुलिसिंग को और ज्यादा प्रभावी बनाने पर उनका फोकस होगा। डीजीपी पद संभालने के बाद पहली बाद प्रदेश के दौरे पर निकलें उमेश मिश्रा ने इसकी शुरुआत अजमेर से की। अजमेर पहुंचे डीजीपी का पुलिस लाइन में आईजी और एसपी सहित आला अफसरों के स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने जिले के तमाम आला अफसरों के साथ बैठक की और क्राइम कंट्रोल के साथ ही आमजन के साथ पुलिस के बेहतर रिश्तों पर चर्चा की। पत्रकारों के साथ बातचीत ने डीजीपी मिश्रा ने कहा की कोरोना के बाद आर्थिक अपराध और पेशेवर अपराधियो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जो पुलिस के लिए एक चुनौती जिसे पुलिस बेहतर तरीके से अपनाते हुए आरोपियों की धरपकड़ भी कर रही है। उन्होंने कहा की ट्रेडिशनल पुलिसिंग की कोई काट नही है और पुलिस जनता को नजर आनी चाहिए जिससे उनमें विश्वास बड़े और अपराधियो में भय व्याप्त हो। उन्होंने कहा की उनका जोर ट्रेडिशनल पुलिसिंग को और बेहतर करनें के साथ ही समय के बाद बदलते अपराध की प्रवति में तकनीक के इस्तेमाल का विशेष मिश्रण कर अपराध दर को कम किया जाएगा। साथ ही अनुसंधान की विशेषता पर जोर दिया जाएगा। पुलिस लाइन में बैठक के बाद डीजीपी ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी दी और पुष्कर मेले का अवलोकन करने के साथ ही ब्रह्मा मंदिर के दर्शन और सरोवर की पूजा अर्चना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *