जयपुर:उत्कर्ष कोचिंग में गैस रिसाव से 12 से ज्यादा छात्र बेहोश,अस्पताल में भर्ती

Jaipur Rajasthan

जयपुर के रिद्धि-सिद्धि तिराहे के पास स्थित उत्कर्ष कोचिंग में रविवार शाम गैस रिसाव के चलते 12 से ज्यादा छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। क्लास के दौरान एयर कंडीशनर (AC) से उठी अजीब बदबू के कारण छात्रों को चक्कर आने लगे और कुछ बेहोश हो गए।

कोचिंग प्रबंधन ने स्थिति को देखते हुए तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाई और बेहोश हुए छात्रों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर्स के अनुसार सभी छात्रों की हालत में सुधार है।

कैसे हुई घटना?

महेश नगर थाना प्रभारी कविता शर्मा ने बताया कि घटना शाम करीब 6:45 बजे की है। उत्कर्ष कोचिंग की क्लास में पढ़ाई के दौरान छात्रों ने अचानक एक अजीब सी बदबू महसूस की। इसके बाद कुछ छात्रों को घबराहट और बेहोशी महसूस होने लगी।

घटना के बाद कोचिंग संस्थान में अफरा-तफरी मच गई। प्रबंधन ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी और बेहोश छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया।

छात्रों के बयान

प्रारंभिक पूछताछ में छात्रों ने बताया कि AC से उठी बदबू के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए।

अस्पताल में भर्ती छात्रों की हालत अब स्थिर है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।