राजस्थान को जल्द मिलेगी कोयला संकट से राहत , RUVNL और कोल् इंडिया के बीच MoU

Front-Page Jaipur Politics Rajasthan Uncategorized

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में हुआ MoU

Jaipur : राजस्थान में बिजली कटौती की समस्या जल्द खत्म होने वाली है। प्रदेश के करीब 1 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को इससे राहत मिलेगी। वहीं प्रदेश में चल रहे कोयला संकट को लेकर भी जल्द ही राहत मिलने वाली है।

दरअसल, गुरुवार को राजस्थान सरकार की बिजली कंपनी- राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RUVNL) और केंद्रीय कोयला मंत्रालय की कोल इंडिया लिमिटेड के बीच MOU हुआ। इस MOU के तहत कोल इंडिया राजस्थान में 1190 मेगावाट कैपेसिटी का सोलर प्रोजेक्ट लगाएगी। इसमें र 5400 करोड का निवेश होगा। RVUNL को कम्पनी सालाना 2 करोड रुपए सोलर पार्क के ऑपरेशन और मेंटेनेंस के बदले देगी। जमीन की DLC रेट के अनुपात में अनुपात में 7.5 % राशि सालाना दी जाएगी।
जयपुर के होटल मैरियट में केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी, CM अशोक गहलोत और एनर्जी मिनिस्टर भंवर सिंह भाटी की मौजूदगी में यह MOU साइन हुआ। इसके तहत अगले 2 साल में कोल इंडिया लिमिटेड को ये प्रोजेक्ट लगाना होगा। राजस्थान सरकार ने RVUNL को 2000 मेगावाट सोलर पार्क को डेवलप करने का जिम्मा दिया है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने बीकानेर के पूगल में 4846 हेक्टेयर जमीन अलॉट की है। सोलर पार्क में 810 मेगावाट कैपेसिटी का सोलर प्रोजेक्ट खुद उत्पादन निगम लगाएगा। जबकि 1190 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट कोल इंडिया लिमिटेड लगाएगा।
कोयला खरीद का सीएम ने उठाया मुद्दा

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 फीसदी विदेशी इंपोर्टेड कोयला खरीदने की अनिवार्यता का मुद्दा उठाया और कहा इसकी काफी आलोचना हुई है और इस पर विचार करना चाहिए। इस पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने मंच से ही घोषणा करते हुए कहा उसे केंद्र सरकार ने विद ड्रॉ कर वापस ले लिया है। इस पर गहलोत बोले- यह एक अच्छा फैसला है । इससे बड़ी राहत मिली है। मेरे बिना कहे ही आपने समस्या का समाधान कर दिया।

जोशी बोले: आप देशे के सबसे सीनियर मोस्ट नेताओं में से एक
सीएम गहलोत और केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी दोनों ने एक दूसरे की तारीफ की। प्रह्लाद जोशी ने गहलोत को देश का सीनियर मोस्ट नेता बताया और कहा आप के नेतृत्व में हम भी काम करेंगे। इस पर केंद्रीय मंत्री जोशी को कहा आपने मेरे बिना मिले ही आधा काम तो कर दिया है। विदेशी इंपोर्टेड कोयला खरीदने की अनिवार्यता खत्म कर दी। यह आपकी पॉजिटिव सोच को दर्शाता है आपकी सोच अच्छी है। मैं आपका आभारी हूं।


सोलर प्रोजेक्ट से क्या फायदा होगा ?
इस प्रोजेक्ट का काम पूरा होने के बाद राजस्थान में पावर जनरेशन में बढ़ोतरी होगी। आम जनता को बिना कटौती और रुकावट के बिजली सप्लाई हो सकेगी। रोस्टर के आधार पर फीडर्स से कटौती नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि फिलहाल 2000 से 2500 मेगावाट तक बिजली गर्मियों के दिनों में कम पड़ रही थी। इस कारण 2 से 4 घंटे तक बिजली कटौती की गई। जो अब तक जारी है। हालांकि अब मेंटेनेंस के नाम पर कटौती हो रही है। सोलर पावर जनरेशन से खासकर रिन्यूएबल एनर्जी में 2000 मेगावाट का और इजाफा होगा। राजस्थान देश में सोलर पावर प्रोडक्शन में टॉप स्टेट है।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने राजस्थान सरकार को ऑफर देते हुए कहा कोयले के ट्रांसपोर्टेशन में ज्यादा कॉस्ट आती है और कोयला ट्रांसपोर्ट कर लाना एक बड़ी समस्या होता है। इसलिए कोयला माइंस इलाकों में ही पीट हेड पावर प्रोजेक्ट राजस्थान सरकार लगाए इसका हम ऑफर देते हैं। मध्यप्रदेश ने भी ऐसा प्रोजेक्ट लगाने का करार किया है। कोयले के बजाय बिजली को ट्रांसपोर्ट करना यानी एक्सचेंज से लेना ज़्यादा आसान और सस्ता है।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने सीएम अशोक गहलोत को साफ कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। पारसा ईस्ट और कान्ता बासन और सरगुजा में राजस्थान को अलॉट कोल माइंस से किसी कारण से कोयला रुका हुआ है । इसके लिए भारत सरकार भी प्रयास कर रही है लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से गहलोत भी छत्तीसगढ़ सीएम से बात करें। पारसा खान से अगर राजस्थान को 11 रैक कोयला मिलने लग गया ,तो राजस्थान की थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयले की कमी की समस्या का समाधान हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *