राइजिंग राजस्थान के जयपुर जिला स्तरीय निवेश शिखर सम्मेलन में 45,000 करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू हस्ताक्षर किये गए

Jaipur Rajasthan

जयपुर, 8 नवंबर। ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत जयपुर, जयपुर ग्रामीण और दूदू जिलों के लिए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में कुल ₹45,536.74 करोड़ के 263 निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे राजस्थान में 2 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

बैठक के दौरान सोलर पार्क्स के लिए 6700 करोड़ रुपये सहित प्रमुख एमओयू प्राप्त किए गए, जिनमें रत्न और आभूषण क्षेत्र के लिए ₹11,000 करोड़, गौ अभयारण्य के लिए ₹3,000 करोड़, सोना सिक्का द्वारा 600 करोड़ और एसवीए खाद्य तेल द्वारा ₹1,200 करोड़ सहित उल्लेखनीय निवेश शामिल हैं।

इस आयोजन में 7 निवेशकों से लगभग 5000 करोड़ के अतिरिक्त प्रस्ताव प्राप्त हुए। कार्यक्रम में पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा आयोजित इनोफेस्ट इंडिया के निवेशकों में से एक रवि सिन्हा द्वारा ईवी क्षमता और नवीकरणीय ऊर्जा में 1000 करोड़ का प्रस्ताव दिया है।

इसके साथ ही रवि सूर्या डेवलपर्स, एआरजी डेवलपर्स और मंगलम समूह द्वारा ₹1,000 करोड़ का निवेश प्रस्तावित किया गया। गारमेंट्स एक्सपोर्टर सीतापुरा एवं गारमेंट एक्सपोर्टर एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जीईएआर) ने ₹1800 करोड़ का 90 एमओयू के लिए प्रस्ताव दिया। निवेश के कुछ अन्य क्षेत्र मेडिकल कॉलेज, आईटी पार्क, तार और केबल, खेल शहर, मनोरंजन पार्क, शिक्षा संस्थान, रिसॉर्ट्स, फार्मा, ई-कचरा, आदि हैं।

कार्यक्रम में जयपुर के ओडीओपी उत्पादों और एआई रोबोटिक्स चिकित्सा विज्ञान और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी नवाचारों को प्रदर्शित किया गया।

निवेशकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान की आर्थिक क्षमता को खोलने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा, “हमारी सरकार सभी क्षेत्रों में राजस्थान की अपार संभावनाओं का दोहन करने के लिए पूरी तरह समर्पित है। इन अवसरों की पहचान करके हम राज्य को एक समृद्ध भविष्य की ओर ले जा रहे हैं।”

उन्होंने राज्य की संसाधन प्रचुरता और चल रही पहलों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “अपने पहले वर्ष में ‘राइजिंग राजस्थान इनवेस्टर समिट’ का आयोजन राज्य की वृद्धि और विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। राजस्थान में प्रचुर मात्रा में 82 प्रकार के खनिजों की उपलब्धता है जो राज्य की आर्थिक उन्नति की आधारशिला है।”

राइजिंग राजस्थान के तहत, रत्न और आभूषण, चिकित्सा, खेल, परिधान, वेयरहाउसिंग, ई-कचरा, केबल, रियल एस्टेट, तेल रिफाइनिंग और कपड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों के कई निवेशकों ने इकाई स्थापित करने या विस्तार करने में रुचि व्यक्त की है।

संसदीय कार्य विभाग और न्याय विभाग के मंत्री जोगाराम पटेल ने भारत और विदेशों में उद्यमियों तक मुख्यमंत्री की पहुंच की सराहना करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री हमारे व्यापारी समुदाय के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। हाल ही में जयपुर और जोधपुर में लगभग 30,000 करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे 56,000 नौकरियों के अवसर पैदा हुए। वर्तमान में हमने इस क्षेत्र और भी अधिक प्रगति देखी है।

एक सफल आयोजन सुनिश्चित करने और महत्वपूर्ण निवेश आकर्षित करने के लिए राजस्थान के जिला प्रशासन ने उद्यमियों, निवेशकों, प्रवासी राजस्थानियों और 34 औद्योगिक संगठनों के साथ कई बैठकें कीं। इन कार्यक्रमों ने एक अनुकूल निवेश माहौल को बढ़ावा दिया और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित किया।

जेम्स एंड ज्वैलरी एसोसिएशन, एजीईएस, वुडन हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन, राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स, फोर्टी, क्रेडाई, लघु उद्योग भारती और सिडबी सहित कई प्रमुख औद्योगिक संगठनों ने इस आयोजन के लिए समर्थन दिया।

कार्यक्रम में जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने निवेशकों के साथ एमओयू हस्तांतरित किये। विशिष्ट अतिथियों के रूप में सुधांश पंत, मुख्य सचिव, मंजू शर्मा, लोकसभा सदस्य-जयपुर, डॉ. कैलाश चंद वर्मा, विधायक बगरू, डॉ. सोम्या गुर्जर,महापौर– जयपुर नगर निगम (ग्रेटर), कुसुम यादव, महापौर – जयपुर नगर निगम (विरासत), रश्मि गुप्ता, संभागीय आयुक्त एवं महेंद्र मिश्रा, प्रदेश संयुक्त महासचिव, लघु उद्योग भारती आदि उपस्थित रहे।

राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 एक नज़र में:

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है।

इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अन्य सुविधाएँ मुहैय्या कराना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस (ESDM/IT and ITeS) सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा।