सांसद हनुमान बेनीवाल का खींवसर क्षेत्र में जल भराव वाले गांवो में दौरा,प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद का दिया

Rajasthan Rajasthan-Others



नागौर:-राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को
खींवसर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहें,बेनीवाल ने भावंडा, माणकपुर, धुंधीयाड़ी, कालियास, मेड़ास , जोधड़ास,गोवा कल्ला सहित कई गांवों के दौरे पर रहे,सांसद ने इन गांवो में खेतों तथा आबादी में घूमकर अत्यधिक बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया !

नैनी मेघवाल को दी 51 हजार की आर्थिक सहायता सांसद बेनीवाल ने माणकपुर गांव में नैनी देवी मेघवाल के जल प्रवाह से क्षतिग्रस्त हुए घर को देखकर भावुक हुए,उन्होंने नैनी देवी को 50 हजार रुपए की नगद आर्थिक सहायता दी और पटवारी तथा तहसीलदार को क्षतिग्रस्त घर के नुकसान की रिपोर्ट बनाकर कलक्टर को भेजने के निर्देश दिए !
कालियास व मेड़ास में क्षतिग्रस्त स्कूलों का लिया जायजा
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कालियास व मेड़ास गांव में अत्यधिक बारिश से सरकारी स्कूलों की क्षतिग्रस्त भवनों की जानकारी ली और मौका देखा और जिला कलक्टर तथा मुंडवा उपखंड अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता करके स्कूल भवनों की रिपोर्ट अविलंब राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए !
क्षतिग्रस्त मकानों और खेतों का लिया जायजा
सांसद हनुमान बेनीवाल ने खींवसर क्षेत्र के इन गांवो में क्षतिग्रस्त मकानों की स्थिति देखी और आबादी में जलमग्न रास्तों ,खेतों में जाकर जलमग्न खेतों और सड़को से प्रवाहित हो रहे जल प्रवाह की स्थिति देखी और नुकसान का जायजा लिया !
विशेष पैकेज की करूंगा मांग सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की खींवसर क्षेत्र के दर्जनों गांवो में अत्यधिक बारिश से फसले चौपट हो गई और लोगो के घरों में भारी नुकसान हुआ वहीं सड़के टूट गई,उन्होंने निरीक्षण में साथ रहे मुंडवा तहसीलदार को पूरे नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए,सांसद ने कहा इस खराबे में लोगो को भारी नुकसान हुआ इसलिए क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत,स्कूलों के नए भवन का बजट व सड़को के निर्माण का बजट देने सहित किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए विशेष पैकेज देने की मांग राज्य सरकार को भेजूंगा,सांसद ने वस्तुस्थिति को लेकर जिला कलक्टर नागौर से भी दूरभाष पर विस्तृत वार्ता की !

संखवास, शिलगांव व भदौरा के ग्रामीण जनो ने की मुलाकात
सांसद हनुमान बेनीवाल ने संखवास, शिलगांव व भदौरा सहित कई गांवों के लोगो से मुलाकात की, जल भराव व क्षतिग्रस्त सड़को की स्थिति से अवगत करवाया !
डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को दिए बिजली व्यवस्था में सुधार के निर्देश
सांसद हनुमान बेनीवाल ने दूरभाष पर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता से दूरभाष पर वार्ता करके गांवो में विद्युत आपूर्ति में सुधार करने के निर्देश दिए !