सांसद राजकुमार रोत ने बीएपी की जीत का दावा किया,कहा-कांग्रेस की जमानत होगी जब्त

Rajasthan Rajasthan-Others

डूंगरपुर: राजस्थान में आगामी उपचुनाव के मद्देनजर राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है, और नेताओं की ओर से अपनी-अपनी पार्टी की जीत के दावे किए जा रहे हैं। बीएपी (भारत आदिवासी पार्टी) के सांसद राजकुमार रोत ने चौरासी और सलूम्बर विधानसभा सीटों पर अपनी पार्टी की जीत का विश्वास जताया है। उनका कहना है कि इन दोनों सीटों पर बीएपी की जीत तय है और कांग्रेस की जमानत जब्त हो जाएगी।

सांसद रोत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में चौरासी सीट पर उनकी पार्टी ने 69,900 वोटों से जीत हासिल की थी और इस बार भी उनकी पार्टी की बढ़त कायम रहेगी। वहीं, सलूम्बर सीट पर भी बीएपी की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “दोनों प्रमुख दल बिना किसी ठोस विजन के चुनाव मैदान में उतरे हैं।”

रोत ने कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों दलों ने चौरासी और सलूम्बर सीटों पर बीएपी के खिलाफ साजिश की और कांग्रेस की जमानत जब्त होने की संभावना जताई। उन्होंने यह भी दावा किया कि गठबंधन के तहत चौरासी और सलूम्बर सीटों पर बीएपी को समर्थन देने की पेशकश की गई थी, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भाजपा से मिलकर इस गठबंधन को विफल कर दिया।

इसके अलावा, सांसद रोत ने यह भी जानकारी दी कि देवली उनियारा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थन में वे जल्द ही चुनाव प्रचार करेंगे।