रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी, बहू राधिका मर्चेंट और मां कोकिलाबेन अंबानी के साथ महाकुंभ पहुंचे। अंबानी परिवार ने संगम में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई।
विदेशी श्रद्धालुओं ने अपनाया सनातन धर्म
महाकुंभ में सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी श्रद्धालु भी भक्ति में लीन हैं। प्रयागराज के सेक्टर-17 स्थित शक्ति धाम शिविर में 68 विदेशी श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ सनातन धर्म अपना लिया।
भीड़ से जाम जैसे हालात, प्रशासन सड़कों पर उतरा
महाकुंभ के 30वें दिन शहर में भारी भीड़ उमड़ने से जाम जैसे हालात बन गए हैं। हर जगह श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत और DIG अजय पाल शर्मा खुद सड़कों पर उतरकर व्यवस्था संभाल रहे हैं।
अब तक 45.85 करोड़ श्रद्धालु कर चुके स्नान
शाम 6 बजे तक 1.23 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे। 13 जनवरी से अब तक यह संख्या 45.85 करोड़ तक पहुंच चुकी है।
कल माघी पूर्णिमा स्नान, हेलिकॉप्टर से बरसेंगे फूल
12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इस दौरान सुबह 8 बजे संगम पर श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे। प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष तैयारियां की हैं।