मुंबई:-मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 54वें मुकाबले में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 6 विकेट की आसान जीत हासिल की। टीम ने 200 रन का टारगेट महज 16.3 ओवर में हासिल कर लिया। मुंबई ने RCB के खिलाफ अपना सबसे बड़ा रन चेज किया। बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने सूर्यकुमार यादव के 83 रन की बदौलत टारगेट हासिल कर लिया।
यह मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम में बेंगलुरु पर लगातार चौथी जीत है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम यहां बेंगलुरु के खिलाफ 2015 से नहीं हारी है।
इस जीत से मुंबई 8वें नंबर से पांच स्थान की छलांग लगाकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है। यह मुंबई की 11 मैचों में छठी जीत है। टीम के 12 अंक हो गए हैं।
ऐसे गिरे मुंबई के विकेट
- पहला: 5वें ओवर की 4 बॉल पर वनिदु हसरंगा ने ईशान किशन को विकेटकीपर अनुज रावत के हाथों कैच कराया।
- दूसरा: वनिंदु हसरंगा की बॉल पर रोहित शर्मा LBW हुए। टीम ने 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर कप्तान का विकेट गंवाया।
- तीसरा: 16वें ओवर की चौथी बॉल पर विजयकुमार वैशाक ने सूर्यकुमार यादव को केदार जाधव के हाथों कैच कराया।
- चौथा: वैशाक ने 16वें ओवर की 5वीं बॉल पर टिम डेविड को मैक्सवेल के हाथों कैच कराया।
26 गेंद में सूर्या की फिफ्टी
पावरप्ले के 5वें ही ओवर में 2 विकेट गंवाने के बाद सूर्यकुमार यादव मुंबई से बैटिंग करने आए। उन्होंने नेहल वाधेरा के साथ पार्टनरशिप बनाई और 26 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने वाधेरा के साथ शतकीय साझेदारी की और अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया। उन्होंने 3 हजार IPL रन भी बना लिए हैं।
सूर्या-वाधेरा के बीच शतकीय साझेदारी
52 रन पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद बेंगलुरु को सूर्यकुमार और नेहल वाधेरा ने शतकीय साझेदारी कर जीत की ओर बढ़ाया। दोनों तीसरे विकेट के लिए 100+ की पार्टनरशिप कर चुके हैं।
ईशान ने रोहित के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की
200 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई को ईशान किशन ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने महज 21 गेंद पर 42 रन की पारी खेल कर रोहित शर्मा के साथ 51 रन की पार्टनरशिप की। ईशान को वनिंदु हसरंगा ने आउट किया और ये साझेदारी टूटी। रोहित भी उसी ओवर में LBW हो गए। पावरप्ले में टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए।
यहां से बेंगलुरु की पारी…
फाफ-ग्लेन की पार्टनरशिप के दम पर बेंगलुरु ने बनाए 199 रन
बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए।
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बेंगलुरु की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 41 बॉल पर 65 रन की पारी खेली, जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 33 बॉल में 68 रन बनाए।
मुंबई के जेसन बेहरनडॉर्फ ने 3 विकेट चटकाए। कैमरून ग्रीन, क्रिस जॉर्डन और कुमार कार्तिकेय को एक-एक विकेट मिले।
ऐसे गिरे बेंगलुरु के विकेट…
- पहला: पहले ओवर की 5वीं बॉल बेहरनडॉर्फ ने आउट स्विंग कराई, बॉल कोहली के बल्ले का एज लेकर विकेटकीपर ईशान किशन के दस्तानों में चली गई। मुंबई की बड़ी अपील पर अंपायर ने आउट नहीं दिया। ऐसे में कप्तान रोहित ने DRS लिया और फैसला मुंबई के पक्ष में गया।
- दूसरा: तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर अनुज रावत स्कूप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बेहरनडॉर्फ की शाॅर्ट लेंथ बॉल बल्लेबाज के बैट का ऊपरी किनारा लेकर हवा में खड़ी हो गई। कैमरून ग्रीन ने स्लिप से पीछे जाकर आसान कैच किया और रावत को पवेलियन लौटना पड़ा।
- तीसरा: 13वें ओवर की तीसरी बॉल जेसन बेहरनडॉर्फ ने गुड लेंथ तपर फेंकी। ग्लेन मैक्सवेल कवर्स पर कैच हो गए, उन्होंने 68 रन बनाए।
- चौथा: 14वें ओवर की चौथी बॉल कुमार कार्तिकेय ने गुड लेंथ पर फ्लिपर फेंकी। महिपाल लोमरोर बोल्ड हो गए। उन्होंने एक रन बनाया।
- पांचवां : कैमरून ग्रीन की ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल डु प्लेसिस को मारना चाहते थे, लेकिन बॉल टाइम नहीं हो सकी और फाइन लेग बाउंडी की ओर चली गई, जहां विष्णु विनोद ने तीसरे प्रयास में कैच किया। यह विकेट 15वें ओवर की पहली बॉल पर गिरा।
- छठा: 19वें ओवर की शुरुआत में जॉर्डन की ऑफ कटर बॉल को पुल करना चाहते थे, लेकिन डीप लेग की दिशा में वाधेरा के हाथों कैच हुए।
सीजन फाफ डु प्लेसिस की छठी 50
बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मुंबई के खिलाफ भी फिफ्टी जड़ी। यह उनकी इस सीजन में छठी फिफ्टी रही। उन्होंने 41 गेंद में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। वह टूर्नामेंट में 600 से ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर की रेस में सबसे आगे हैं। उन्होंने बेंगलुरु के लिए पिछले सीजन 400 से ज्यादा रन बनाए थे, इस तरह वे बेंगलुरु के लिए 2 ही सीजन में 1000 से ज्यादा रन भी बना चुके हैं।
25 गेंद में मैक्सवेल की फिफ्टी
शुरुआती ओवरों में विकेट गंवाने के बाद बेंगलुरु से ग्लेन मैक्सवेल चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे। उन्होंने पावरप्ले में ही तेजी से रन बनाए और पारी के 10वें ओवर में 25 गेंद पर फिफ्टी भी पूरी कर ली। यह उनके करियर का 17वां और इस IPL सीजन का चौथा अर्धशतक है। मैक्सवेल 33 बॉल में 68 रन बनाकर आउट हुए।
डु प्लेसिस-मैक्सवेल की सेंचुरी पार्टनरशिप
पावरप्ले के शुरुआती 3 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाने के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने बेंगलुरु की पारी संभाली। दोनों ने तेजी से रन बनाए और 25 गेंद में ही फिफ्टी पार्टनरशिप कर डाली। दोनों ने 62 गेंद पर 120 रन जोड़े। मैक्सवेल 68 रन बनाकर आउट हुए और ये पार्टनरशिप टूटी।
मैक्सवेल के बाद फाफ डु प्लेसिस ने भी 30 गेंद में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली।
पावरप्ले में बेंगलुरु को लगे दो झटके
बेंगलुरु ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाए। विराट कोहली एक और अनुज रावत छह रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भी टीम ने 6 ओवर के खेल में 56 रन बना डाले।
क्रिस जॉर्डन डेब्यू मैच खेल रहे
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह क्रिस जॉर्डन को मौका दिया है। जॉर्डन मुंबई की ओर से IPL डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं, बेंगलुरु में विजयकुमार वैशाक की करण शर्मा की जगह वापसी हुई है।
देखिए प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : केदार जाधव, माइकल ब्रेसवेल, सुयश प्रभदेसाई, करण शर्मा और शहबाज अहमद।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरनडॉर्फ।
इम्पैक्ट प्लेयर : रमनदीप सिंह, ट्रिस्टर्न स्टब्स, विष्णु विनोद, संदीप वॉरियर्स और राघव गोयल।