एलिमिनेटर मे जीता मुंबई:लखनऊ को 81 रन से हराया;मधवाल ने लगाया पंजा

Front-Page Sports TATA IPL - 2023

चैन्नई:-5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रन से हराया। इस जीत के साथ रोहित शर्मा की टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है। क्वालिफायर-2 में मुंबई का मुकाबला 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 16.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई से आकाश मधवाल ने महज 4 रन देकर 4 विकेट लिए, LSG के 3 बैटर्स रनआउट हुए। पहली पारी में कैमरून ग्रीन ने 41 और सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए।

ऐसे गिरे लखनऊ के विकेट

  • पहला: दूसरे ओवर की 5वीं बॉल पर आकाश मधवल ने प्रेरक मांकड़ को ऋतिक शौकीन के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा : चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर क्रिस जॉर्डन ने काइल मेयर्स को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा: नौवें ओवर की दूसरी बॉल पर पीयूष चावला ने क्रुणाल पंड्या को टिम डेविड के हाथों कैच कराया।
  • चौथा: 10वें ओवर की चौथी बॉल पर आकाश मधवाल ने आयुष बडोनी को बोल्ड कर दिया।
  • पांचवां: 10वें ओवर की 5वीं बॉल पर मधवाल ने निकोलस पूरन को विकेटकीपर ईशांत किशन के हाथों कैच कराया।
  • छठा: 12वें ओवर की 5वीं बॉल पर मार्कस स्टोइनिस रनआउट हो गए।
  • सातवां : 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर कृष्णप्पा गौतम भी रनआउट हो गए।
  • आठवां: 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर आकाश मधवाल ने रवि बिश्नोई को क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच कराया।
  • नौवां: 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर दीपक हुड्‌डा रनआउट हो गए।

32 रन बनाने में LSG ने गंवाए 8 विकेट
पावरप्ले में संभली हुई शुरुआत करने के बाद 9वें ओवर में पीयूष चावला ने क्रुणाल पंड्या को कैच आउट करा दिया। अगले ही ओवर में आकाश मधवाल ने आयुष बडोनी और निकोलस पूरन को चलता कर दिया। चावला और मधवाल के बाद अगले 2 ओवर में मार्कस स्टोयनिस और कृष्णप्पा गौतम रनआउट हो गए। टीम का स्कोर 69 रन पर 2 विकेट से 92 पर 7 विकेट हो गया। 100 रन के स्कोर पर मधवाल ने रवि बिश्नोई को भी चलता कर दिया। इसी ओवर में दीपक हुड्डा रन आउट हो गए। टीम ने 101 के स्कोर पर आखिरी विकेट भी गंवाया। इस तरह LSG ने 32 रन बनाने में 8 विकेट गंवा दिए।

पावरप्ले में LSG ने गंवाए 2 विकेट
183 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में प्रेरक मांकड़ का विकेट गंवा दिया। चौथे ओवर में काइल मेयर्स भी आउट हो गए। लेकिन टीम ने मार्कस स्टोयनिस की पारी की बदौलत 6 ओवर में 54 रन बना दिए।

ग्रीन-वाधेरा की पारी से मुंबई ने 182 रन बनाए
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बनाए।

चेपॉक मैदान पर कैमरून ग्रीन ने 23 बॉल पर 41 रनों की पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए। आखिरी में नेहल वाधेरा ने 12 बॉल पर 23 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जमाए।

नवीन उल हक ने 38 रन देकर 4 विकेट चटकाए, वहीं यश ठाकुर को दो सफलताएं मिलीं।

ऐसे गिरे मुंबई के विकेट

  • पहला: चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर नवीन उल हक ने रोहित शर्मा को आयुष बडोनी के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: 5वें ओवर की दूसरी बॉल पर यश ठाकुर ने ईशान किशन को विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा : 11वें ओवर की चौथी बॉल पर नवीन उल हक ने सूर्या को कृष्णप्पा गौतम के हाथों कैच कराया।
  • चौथा: 11वें ओवर की आखिरी बॉल पर नवीन उल हक ने कैमरून ग्रीन को बोल्ड किया।
  • पांचवां: 17वें ओवर की तीसरी बॉल पर यश ठाकुर ने टिम डेविड को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया।
  • छठा: 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर नवीन उल हक ने तिलक वर्मा को दीपक हुड्‌डा के हाथों कैच कराया।
  • सातवां: 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर मोहसिन खान ने क्रिस जॉर्डन को दीपक हुड्‌डा के हाथों कैच कराया।
  • आठवां: 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर यश ठाकुर ने नेहल वाधेरा को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया।

सूर्या-ग्रीन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन ने 26 गेंद पर फिफ्टी पार्टनरशिप की। दोनों ने 38 बॉल पर 66 रन बनाए। सूर्या 20 बॉल में 33 रन बनाकर आउट हुए और ये साझेदारी टूटी। सूर्या के बाद कैमरून ग्रीन भी नवीन-उल-हक का शिकार हो गए। ग्रीन ने 41 रन बनाए।

मुंबई को 2 झटके, फिर भी 62 रन बनाए
पावरप्ले में मुंबई का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (11 रन) और ईशान किशन (15 रन) के विकेट गंवाने के बाद भी 6 ओवर में 62 रन बनाए। नवीन उल हक और यश ठाकुर ने लखनऊ को शुरुआती सफलताएं दिलाईं।

फोटोज में देखिए मुंबई-लखनऊ मैच का रोमांच….

MI में कुमार कार्तिकेय की जगह ऋतिक शौकीन को मौका
मुंबई की टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। टीम में कुमार कार्तिकेय की जगह ऋतिक शौकीन को मौका मिला है।

देखिए प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल।

इम्पैक्ट प्लेयर – रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, नेहल वाधेरा, संदीप वॉरियर।

लखनऊ सुपर जायंट्स – क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक और मोहसिन खान।

इम्पैक्ट प्लेयर – काइल मेयर्स, डेनिसल सैम्स, युद्धवीर सिंह, स्वप्निल सिंह और अमित मिश्रा।