मुंबई:-मुंबई इंडियंस ने पहली विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीत लिया है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।
मुंबई से नैटली सीवर ने विनिंग शॉट लगाया। वह 60 रन बनाकर अमीलिया केर (14*) के साथ नाबाद रहीं। पहली पारी में मुंबई से हेली मैथ्यूज और इजाबेल वॉन्ग ने 3-3 विकेट लिए।
मुंबई को मिले 6 करोड़
फाइनल मुकाबला जीतने वाली मुंबई इंडियंस को विमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल जीतने पर 6 करोड़ रुपए की प्राइज मनी इनाम में मिली। दूसरे नंबर पर रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ और एलिमिनेटर हार कर तीसरे नंबर पर रहने वाली यूपी वॉरियर्ज को एक करोड़ रुपए मिले। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स टीम को बगैर प्राइज मनी के संतोष करना पड़ा।
पावरप्ले में गंवाए 2 विकेट
132 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में यस्तिका भाटिया का विकेट गंवा दिया। चौथे ही ओवर में हेली मैथ्यूज भी कैच आउट हो गईं। टीम 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन ही बना सकीं।
नैटली सीवर ने खेली मैच जिताऊ पारी
दूसरी पारी में दिल्ली ने शुरुआत से दबाव बनाना शुरू किया। राधा यादव और जेस जोनासेन ने शुरुआती ओवरों में ही एक-एक विकेट चटकाए। लेकिन हरमनप्रीत कौर और नैटली सीवर पार्टनरशिप कर मैच को दिल्ली से दूर ले गई। हरमनप्रीत 37 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं नैटली सीवर (60*) ने अमीलिया केर (14*) के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई। उनसे पहले यस्तिका भाटिया ने 4 और हेली मैथ्यूज ने 13 रन बनाए।
ऐसे गिरे मुंबई के विकेट…
- पहला: दूसरे ओवर की तीसरी बॉल राधा यादव ने फ्लाइटेड फेंकी। यस्तिका भाटिया आगे निकलकर शॉट खेलने गईं, लेकिन डीप मिड-विकेट पर कैच आउट हो गईं। यस्तिका ने 3 बॉल पर 4 रन बनाए।
- दूसरा: चौथी ओवर की चौथी बॉल जेस जोनासेन ने फ्लाइटेड बॉल फेंकी। हेली मैथ्यूज ने चिप किया, लेकिन शॉर्ट मिड-ऑन पर अरुंधति रेड्डी को कैच दे बैठीं। मैथ्यूज ने 12 बॉल पर 13 रन बनाए।
- तीसरा: 17वें ओवर की पहली बॉल पर एक रन लेने की कोशिश में हरमनप्रीत कौर रनआउट हो गईं।
फोटोज़ मे देखे मैच का हाल….
पावरप्ले में गंवाए 3 विकेट
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में शेफाली और कैप्सी के विकेट गंवा दिए। पांचवें ही ओवर में जेमिमा भी कैच आउट हो गईं। तीनों ही विकेट इजाबेल वॉन्ग ने फुल टॉस पर लिए। पावरप्ले के 6 ओवरों में दिल्ली 3 विकेट पर 38 रन ही बना सकी।
मेग लेनिंग ही टिक सकीं
पहली पारी में दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ही टिक कर खेल सकीं। लेकिन 29 बॉल में 35 रन बनाकर रनआउट हो गईं। राधा यादव और शिखा पांडे 27-27 रन बनाकर नाबाद लौटीं। दोनों ने 10वें विकेट के लिए 24 बॉल में 52 रन जोड़े। इनके अलावा मारियन कैप (18) और शेफाली वर्मा (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं।
दिल्ली की बाकी बैटर्स में जेमिमा रोड्रिग्ज (9), जेस जोनासेन (2), मिन्नु मणि (1), तानिया भाटिया (0), एलिस कैप्सी (0) और अरुंधति रेड्डी (0) कुछ खास नहीं कर सकीं। मुंबई से इजाबेल वॉन्ग और हेली मैथ्यूज ने 3-3 विकेट लिए। वहीं अमीलिया केर को 2 विकेट मिले और एक बैटर रन आउट हुईं।
ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट…
- पहला: दूसरे ओवर की तीसरी बॉल इजाबेल वॉन्ग ने फुल टॉस फेंकी। शेफाली वर्मा पॉइंट पर अमीलिया केर को कैच दे बैठीं। शेफाली ने 4 बॉल पर 11 रन बनाए।
- दूसरा: दूसरे ओवर की पांचवीं बॉल इजाबेल वॉन्ग ने फुल टॉस फेंकी। एलिस कैप्सी कवर्स पर अमनजोत कौर को कैच दे बैठीं। वह अपना खाता भी नहीं खोल सकीं।
- तीसरा: पांचवें ओवर की दूसरी बॉल इजाबेल वॉन्ग ने फुल टॉस फेंकी। जेमिमा रोड्रिग्ज ने पॉइंट पर हेली मैथ्यूज को कैच दे दिया। रोड्रिग्ज ने 8 बॉल पर 9 रन बनाए।
- चौथा: 11वें ओवर की चौथी बॉल अमीलिया केर ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। मारियन कैप बैकफुट डिफेंस करने गईं, लेकिन कीपर के हाथों कैच आउट हो गईं। कैप ने 21 बॉल पर 18 रन बनाए।
- पांचवां: 12वें की चौथी बॉल पर एक रन लेने की कोशिश में मेग लेनिंग रनआउट हो गईं। उन्होंने 29 बॉल पर 25 रन बनाए।
- छठा: 13वें ओवर की आखिरी बॉल अमीलिया केर ने गुड लेंथ पर फेंकी। अरुंधति रेड्डी ने स्वीप किया, लेकिन शॉर्ट फाइन लेग पर साइका इशाक के हाथों कैच हो गईं। अरुंधति अपना खाता भी नहीं खोल सकीं।
- सातवां: 14वें ओवर की दूसरी बॉल हेली मैथ्यूज ने गुड लेंथ पर फ्लाइटेड फेंकी। जेस जोनासेन ने सामने की ओर मैथ्यूज को ही कैच दे दिया। जेस ने 11 बॉल पर 2 रन बनाए।
- आठवां: 16वें ओवर की चौथी बॉल हेली मैथ्यूज ने ऑफ स्टंप के बाहर फ्लाइटेड फेंकी। मिन्नु मणि ने आगे निकलकर शॉट खेला, लेकिन बॉल मिस कर गईं। मिन्नु ने 9 बॉल पर एक रन बनाया।
- नौवां: 16वें ओवर की आखिरी बॉल हेली मैथ्यूज ने गुड लेंथ पर फ्लाइटेड फेंकी। तानिया भाटिया बोल्ड हो गईं, वह अपना खाता भी नहीं खोल सकीं।
दिल्ली एक बदलाव के साथ उतरी
दिल्ली ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। लेग स्पिनर पूनम यादव की जगह मिन्नु मणि को जगह मिली। वहीं मुंबई ने कोई बदलाव नहीं किया। दोनों टीमें टूर्नामेंट में तीसरी बार आमने-सामने हुईं। इससे पहले लीग स्टेज में एक बार मुंबई और एक बार दिल्ली को जीत मिली थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारियन कैप, जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, अरुंधति रेड्डी और मिन्नू मणी।
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेली मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इजाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, जिंतीमनी कलिता, हुमायरा काजी और साइका इशाक।