WPL में 143 रन से जीती मुंबई इंडियंस:गुजरात जायंट्स को 64 पर समेटा; साइका ने झटके 4 विकेट, कप्तान हरमन की आतिशी पारी

Front-Page Sports

मुंबई इंडियंस ने पहली विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का ओपनिंग मैच जीत लिया है। टीम ने गुजरात जायंट्स को 143 रन के बड़े अंतर से हराया।

इस जीत का सेहरा लेफ्ट आर्म स्पिनर साइका इशाक और कप्तान हरमनप्रीत कौर के सिर बंधा। इशाक ने 3.1 ओवर में 4 विकेट चटकाए, जबकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लीग की पहली फिफ्टी जमाई। उन्होंने 14 चौकों से सजी 65 रनों की आतिशी पारी खेली।

डीवाई पाटिल स्टेडियम पर मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में गुजरात की बल्लेबाज 15.1 ओवर में 64 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। दयालन हेमलता ने सबसे ज्यादा नाबाद 29 रन बनाए। मोनिका पटेल ने 10 रन जाेड़े। शेष 9 बल्लेबाज सिंगल डिजिट में पवेलियन लौट गईं।

कप्तान हरमनप्रीत कौर की आतिशी पारी
मुंबई की पारी में कप्तान हरमनप्रीत ने 65 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि ओपनर हेली मैथ्यूज ने 47 रन का योगदान दिया, जबकि अमीलिया केर 45 रन पर नाबाद रहीं। गुजरात के लिए स्नेह राणा को दो विकेट मिले। एश्ले गार्डनर, तनुजा कंवर और जार्जिया वेयरहम के हिस्से एक-एक विकेट आया।

गुजरात की मानसी जोशी 6, तनुजा कंवर 0, स्नेह राणा 1, जॉर्जिया वेयरहम 8, एनाबेल सदरलैंड 6, सब्बिनेनी मेघना 2, एश्ले गार्डनर 0 और हरलीन देओल 0 रन पर आउट हुईं।

ऐसे गिरे गुजरात के विकेट

  • पहला : हरलीन थर्ड मैन की दिशा में कैच आउट हुई। उन्हें नेटली सीवर की बॉल पर इजाबेल वॉन्ग ने कैच किया।
  • दूसरा : एश्ले गार्डनर को दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर ​​​​​​इजाबेल वॉन्ग ने हेली मैथ्यूज के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा : तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर नेटली सीवर ने सब्बिनेनी मेघना को बोल्ड किया।
  • चौथा : एनाबेल सदरलैंड 6 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें साइका इशाक ने बोल्ड कर दिया।
  • पांचवां : 7वें ओवर की 5वीं बॉल पर इशाक ने बोल्ड कर दिया।
  • छठा : अमीलिया केर ने स्नेह राणा को LBW कर दिया।
  • सातवां: अमीलिया केर ने 8वें ओवर की चौथी बॉल पर कवर्स की दिशा में नेटली सीवर के हाथों कैच कराया।
  • आठवां : मानसी जोशी को साइका इशाक ने LBW कर दिया।
  • नौवां : साइका इशाक ने मोनिका पटेल को बोल्ड कर दिया।

हरमन, केर, मैथ्यूज ने खेलीं आतिशी पारियां
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। टीम ने तीसरे ही ओवर में यस्तिका भाटिया का विकेट गंवा दिया। उनके जाने के बाद नैटली सीवर ब्रंट ने हेली मैथ्यूज के साथ 54 रन जोड़े। सीवर 23 रन बनाकर आउट हुईं। सीवर के बाद मैथ्यूज भी 47 रन बनाकर आउट हो गईं। 77 पर 3 विकेट गंवाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अमीलिया केर के साथ पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने महज 42 बॉल पर 89 रन की पार्टनरशिप कर डाली। हरमन 30 बॉल पर 65 रन बनाकर आउट हुईं। केर ने अंत में पूजा वस्त्राकर के साथ 17 बॉल पर 35 रन जोड़े और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। केर 45 रन बनाकर इजी वॉन्ग (6*) के साथ नाबाद रहीं। गुजरात से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। एश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम और तनुजा कंवर को 1-1 विकेट मिला।

ऐसे गिरा मुंबई का विकेट

  • पहला: तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर तनुजा कंवर ने यस्तिका भाटिया को जॉर्जिया वेयरहेम के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: नेटली सीवर ब्रंट को जॉर्जिया वेयरहम ने मिडऑफ के ऊपर स्नेह राणा के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा : ओपनर हेली मैथ्यूज को एश्ले गार्डनर ने 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर बोल्ड किया।
  • चौथा : कप्तान हरमनप्रीत कौर स्नेह राणा की बॉल पर हेमलता के हाथों कैच कराया।

सीवर-मैथ्यूज की अर्धशतकीश साझेदारी
मुंबई इंडियंस की नैटली सीवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज ने टूर्नामेंट में पहली अर्धशतकीय पार्टनरशिप की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 38 बॉल पर 54 रन जोड़े। इस साझेदारी में मैथ्यूज ने 20 बॉल पर 29 और नैटली ने 18 बॉल पर 23 रन बनाए। सीवर 23 रन बनाकर जॉर्जिया वेयरहम का शिकार हुईं।

WPL के पहले मैच की पहली पारी की हाइलाइट्स…..

पावर प्ले में गंवाया एक ही विकेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए। WPL में गुजरात ने ओपनर यस्तिका भाटिया का विकेट तीसरे ही ओवर में गंवा दिया। लेकिन, नेटली सीवर और हेली मैथ्यूज ने पारी संभाली और पावरप्ले खत्म होने तक और कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11…

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेटली सीवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज, पूजा वस्त्राकर, इजाबेल वॉन्ग, हुमायरा काजी, अमीलिया केर, अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता और साइका इशाका।

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहेम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल और मानसी जोशी।

धमाकेदार रही ओपनिंग सेरेमनी
मैच से पहले मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, कृति सेनन और एपी ढिल्लों ने परफॉर्मेंस दी।

BCCI ने ट्रॉफी रिवील की
ओपनिंग सेरेमनी के बाद सभी 5 टीमों की कप्तानों को स्टेडियम के बीच में बुलाया गया। यहां BCCI सेक्रेटरी रोजर बिन्नी, सचिन जय शाह और IPL चेयरमैन अरुण धूमल भी पहुंचे। फिर शाम करीब 7:10 बजे पांचों कप्तानों ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी से पर्दा उठाया।

मुंबई में हरमन, सीवर, केर जैसी प्लेयर
मुंबई में हरमनप्रीत कौर के अलावा क्लो ट्रयॉन, अमीलिया केर, नेटली सीवर और पूजा वस्त्राकर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। टीम में अच्छी विदेशी प्लेयर्स तो हैं, लेकिन घरेलू खिलाड़ियों की कमी के कारण संतुलित प्लेइंग-11 बनाने में दिक्कतें नजर आ रही हैं।

गुजरात में एश्ले गार्डनर मौजूद
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एश्ले गार्डनर और प्लेयर ऑफ द फाइनल बेथ मूनी गुजरात में हैं। मूनी ही टीम की कप्तान हैं और टीम में जॉर्जिया वेयरहेम, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, किम गार्थ, मानसी जोशी और हरलीन देओल जैसी टॉप क्लास ऑलराउंडर्स भी हैं।

गुजरात टीम की सीनियर खिलाड़ी डियांड्रा डोटिन बाहर
मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मैच से पहले, गुजरात जायंट्स को एक बड़ा झटका लगा है। वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज डियांड्रा डोटिन मेडिकल प्रॉब्लम की वजह ,से टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। डोटिन ने 127 टी-20 इंटरनेशनल में 2697 रन बनाए है। हालांकि, गुजरात टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर किम गर्थ को टीम में शामिल किया है।

यहां देखें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज/क्लो ट्रयॉन, अमीलिया केर, हीथर ग्राहम, नेटली सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, साइका इशाका, नीलम बिष्ट और सोनम यादव।

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), सोफिया डंकली, किम गार्थ/एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, स्नेह राणा, मानसी जोशी, मोनिका पटेल और दयालन हेमलता।

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड…

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रयॉन, अमीलिया केर, हीथर ग्राहम, नेटली सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, साइका इशाका, नीलम बिष्ट, सोनम यादव, प्रियंका बाला, धरा गुज्जर, इजाबेल वॉन्ग, हुमायरा काजी, जींतिमनी कलिता और नीलम बिष्ट।

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), सोफिया डंकली, किम गार्थ, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, स्नेह राणा, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, दयालन हेमलता, पारुणिका सिसोदिया, शबनम शकील, जॉर्जिया वेयरहेम, अश्वनी कुमारी, सब्बिनेनी मेघना और हर्ले गाला।

WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी:-

WPL की ओपनिंग सेरेमनी खत्म:कियारा, कृति और एपी ढिल्लों ने 40 मिनट परफॉर्म किया; टूर्नामेंट की ट्रॉफी भी रिवील – Bharat 360 Degree News