अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई:घाटगेट से रामगंज तक सड़क से हटाया अतिक्रमण,10 ट्रक सामान किया जब्त

Jaipur

जयपुर:-जयपुर नगर निगम हेरिटेज ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को नगर निगम के सतर्कता दस्ते की टीम ने आदर्श नगर जोन के रामगंज इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान निगम की कार्रवाई के खिलाफ स्थानीय व्यापारियों ने हल्का विरोध भी किया। इसके बाद मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।

जयपुर नगर निगम हेरिटेज के सतर्कता शाखा के उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि पिछले लंबे वक्त से रामगंज इलाके में अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद आज नगर निगम की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत घाट गेट से हुई।

दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को खाली करवाया

इस दौरान हमारी टीम ने सड़क के दोनों और अवैध तरीके से लगे थड़ी और ठेलों को हटाने के साथ ही दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को खाली करवाया है। इसके साथ ही पिछले लंबे वक्त से सड़क पर खड़े वाहनों को भी जब्त किया है। ताकि इस पूरे मार्ग पर यातायात की व्यवस्था सुगम और सुचारू रह सके।

राठौड़ ने कहा कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की यह कार्रवाई बदस्तूर जारी रहेगी। जिसके तहत कल हमारी टीम बड़ी चौपड़ के साथ रामगंज इलाके में अभियान के तहत अवैध अतिक्रमण हटाएंगे।