पुलिस थाने मुख्य द्वार के पास मर्डर
भाई को फोन करके कहा कि माँ की मौत हो गई
मिलकर वापस जा रहे थे तब भाभी की दांतला से हत्या

Jaipur Rajasthan

उदयपुरवाटी ( झूंझुनूं)
यहां के पुलिस थाने के मुख्य द्वार के पास एक महिला की दिन दहाड़े दांतला से वार करके हत्या कर दी गई। आरोपी देवर ही था जिसे तुरंत ही पकड़ लिया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वारदात शाम करीब चार बजे की है।

जानकारी के अनुसार कस्बे के जीवन राम दर्जी के तीन बेटे रामाकांत , शंकर लाल व राधेश्याम है। इनमें रमाकांत शादी सुदा है। जीवनराम की कुछ सालों पहले मौत हो गई। रामाकांत पत्नी समेत जयपुर एक्सपोर्ट की फैक्ट्री में सिलाई का काम करता है। गत रविवार को राधेश्याम ने अपने भाई रामाकांत को पड़ोसी के मोबाइल से बात की। बातचीत में कहा कि अपनी मां की मौत हो गई आप लोग आ जाओ। रामाकांत अपनी पत्नी अंजू देवी के साथ घर आया तो माँ जीवित थी। गत 4दिन तक वे यहां केशवराय जी का मोहल्ला स्थित अपने घर पर ही रहे। आज उन्हें दूजोद जाना था। दूजोद अंजू का पीहर व रमाकांत का ससुराल है, यहां पर सुंदरकांड का कार्यक्रम रखा हुआ था। उसमें शामिल होने के लिए वे बस के इंतजार में पुलिस थाने के मुख्य द्वार के पास लगी कुर्सियों ओ
पर आकर बैठ गए। इनके साथ रामाकान्त का भाई राधेश्याम भी आया हुआ था। रामाकान्त पत्नी को छोड़कर पास की दुकान पर आचार लाने के लिए चला गया। अंजू के साथ बैठे देवर ने अपने बैग में से दांतला निकाला। पहला वार अंजू यानी अपनी भाभी की गर्दन पर मारा और इसके बाद कई और वार किए। यह देख आसपास के लोग सहम गए, इधर अंजू खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ी। इतने में ही थाने के अंदर से आ रहे पुलिसकर्मी निवास ने भी यह सब देख उसे पकड़ लिया। इधर रामाकान्त ने आकर देख तो भीड़ जमा थी, हटाकर देखा तो पत्नी अंजू की लथपथ लाश पड़ी हुई थी। लोगों के मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम मार्टम कराकर शव सौंप दिया। मृतका के पति रामाकान्त की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हत्या के बाद जमा लोग

मृतका का पति रामाकान्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *