चुकाएंगे 54.20 डॉलर प्रति शेयर , पुराने ऑफर पर ही खरीदेंगे ट्विटर
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने एक बार फिर कहा है कि वे ट्विटर को खरीदने के लिए तैयार हैं। इस आशय का एक पत्र मस्क की ओर से सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन में फाइल किया गया है। यह खबर खबर ऐसे समय में आई है जब मामला कोर्ट में सुनवाई के लिए तैयार है। 17 अक्टूबर को डेलावेयर के कोर्ट ऑफ चांसरी में मस्क और ट्विटर के बीच एक बहुप्रतीक्षित मामले की सुनवाई शुरू होगी।
जाने-माने उद्यमी और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने एक बार फिर से ट्विटर खरीदने का इच्छा व्यक्त की है। ये खबर आने के बाद कि अरबपति मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए प्रति शेयर 54.20 अमरीकी डालर कीमत पर आगे बढ़ने को तैयार हैं, शेयर बाजार बंद होने से पहले ट्विटर के शेयर की कीमत 12.7 प्रतिशत बढ़ गई। इसके विपरीत, टेस्ला के शेयरों में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके पूर्व मस्क ने यह दावा करते हुए सौदा रद्द कर दिया था कि उन्हें ट्विटर द्वारा इसके प्लेटफॉर्म पर बॉट खातों की संख्या के बारे में गुमराह किया गया था। इन आरोपों को कंपनी ने स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया था।
मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी का 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर अधिग्रहण करने की पेशकश की है। सौदे पर आगे बढ़ने की खबरों के बीच, कंपनी के शेयर करीब 13 प्रतिशत चढ़कर 47.95 प्रति डॉलर पर पहुंच गए। इससे शेयरों का कारोबार रोकना पड़ा। खबरों की माने तो मस्क ने ट्विटर को पत्र भेजकर यह सौदा पूरा करने की मंशा जताई है। इस सौदे को शेयरधारकों की मंजूरी पहले से मिली हुई है।