नड्‌डा बोले-कांग्रेस ने तीनों लोक में घोटाले किए:रीवा में कहा-ये आधे बेल पर,आधे जेल में;सोनिया,केजरीवाल,ममता के घोटाले गिनाए

Front-Page Loksabha Election National Politics

टीकमगढ़,रीवा,सतना:-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार 23 अप्रैल को मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। रीवा में उन्होंने कहा, ‘हर चुनाव में लोकलुभावने वादे करना और उसके बाद भुला देना कांग्रेस की नीति है।’

इससे पहले टीकमगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए नड्‌डा ने कहा, ‘कांग्रेस ने न अंतरिक्ष छोड़ा, न आसमान छोड़ा, न समुद्र छोड़ा, न धरती छोड़ी और न ही पाताल छोड़ा। इन लोगों ने तीनों लोक में घोटाले किए हैं। आप बताओ, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, लालू यादव बेल पर हैं कि नहीं। केजरीवाल और टीएमसी के मंत्री जेल में हैं कि नहीं। ये आधे बेल पर हैं और आधे जेल में हैं।

नड्‌डा ने मंच से अखिलेश यादव, केजरीवाल, ममता बनर्जी सहित इंडी गठबंधन के नेताओं के घोटाले गिनाएं। नड्‌डा 21 दिन में तीसरी बार एमपी आए हैं।

टीकमगढ़ में जेपी नड्डा के भाषण की खास 5 बातें…

विपक्षी दलों के घोटाले गिनाए: मुलायम यादव के बेटे अखिलेश ने गोमती रिवर फ्रंट, लैपटॉप, फूड ग्रेन घोटाला, केजरीवाल ने शराब और दवाई घोटाला, डीएमके ने बालू घोटाला, टीएमसी ने टीचर भर्ती घोटाला, कांग्रेस ने कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला किया।

इंडी अलायंस का मोटिव: सब घोटालेबाज इकट्ठे आ गए। हम तुम्हें बचाएं, तुम हमें बचाओ। इस काम में लगे हैं। ये अपनी रैली करते हैं तो अपने दो मुख्यमंत्री के लिए कुर्सी खाली रखते हैं। कहते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री जेल में हैं, वे आएंगे तो बैठेंगे।

मजबूत सरकार की जरूरत: 10 साल पहले आप ही कहते थे कि कोई बदलाव नहीं आएगा। लेकिन आप लोग ही कह रहे हैं कि देश बदल चुका है। विकसित भारत के लिए हमें स्थिर, मजबूत और निर्णायक सरकार की जरूरत है।

1957 में हमारा मजाक उड़ता था: 1997 में हमने पालमपुर में कहा था कि राम मंदिर बनवाने का काम करेंगे। 1957 में विरोधी भी इस बात को लेकर हमारा मजाक उड़ाते थे, लेकिन 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की।

मेड इन चाइना से मेड इन इंडिया: 10 साल पहले खिलौने और दीपावली में गणेश जी भी चीन से आकर हमारे घर में विराजते थे। आज खिलौना एक्सपोर्ट करने में भारत, दुनिया में तीसरे स्थान पर आ चुका है। मोबाइल पर मेड इन चाइना नहीं, मेड इन इंडिया लिखा है।

नड्डा ने कहा- सारे परिवार की पार्टियां इकट्ठी हो गई

सारे परिवार की पार्टियां इकट्ठी हो गई है। मैं, मेरा बेटा, बेटी दामाद से बाहर उनको कुछ नहीं दिख रहा है। फारूख अब्दुल्ला बेटे अमर अब्दुल्ला को चीफ मिनिस्टर बनाने में लगा है कि नहीं। मुलायम के बाद अखिलेश, अखिलेश के बाद डिंपल। ये तो अपने चाचा को भी भूल गए। लालू, राबड़ी, तेजस्वी, तेजप्रताप, अभी नई बहन भी आ गई है। ममता बुआ को भी भतीजा अभिषेक ही पसंद आता है। ये सब परिवार की पार्टी है।

नड्डा बोले- कांग्रेस सनातन विरोधी

कांग्रेसी ने सनातन को डेंगू, मलेरिया और एचआईवी जैसा कहा कि नहीं कहा है। ये सनातन विरोधी हैं। इन विरोधियों मजा चखाना है।

मेड इन चाइना से मेड इन इंडिया बनाया

नड्डा ने कहा- 10 साल पहले आप खिलौने भी चीन से खरीदते थे और दीपावली में हमारे गणेश जी भी चीन से आकर हमारे घर में विराजते थे। आज खिलौना एक्सपोर्ट करने में भारत, दुनिया में तीसरे स्थान पर आ चुका है।

10 साल पहले आपके मोबाइलों पर लिखा होता था, मेड इन चाइना, मेड इन जापान। आज आपके मोबाइल पर लिखा है- मेड इन इंडिया।