BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20-21 को आएंगे राजस्थान:कोटा में करेंगे बूथ सम्मेलन, कार्यकर्ता बैठक, यूथ संवाद, प्रबुद्धजन सम्मेलन भी करेंगे

Front-Page Jaipur Politics Rajasthan Uncategorized

Jaipur :

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिवाली से पहले राजस्थान दौरे पर आएंगे। नड्डा 20 और 21 अक्टूबर को कोटा में दो दिन के दौरे (प्रवास) पर रहेंगे। कोटा संभाग के बीजेपी के बूथ सम्मेलन को नड्डा संबोधित करने आ रहे हैं। दो दिवसीय दौरे के कहत नड्डा 20 अक्टूबर को कोटा आएंगे, नाइट स्टे करेंगे और 21 अक्टूबर को सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बूथ सम्मेलन के साथ ही कोटा संभाग में 3 प्रमुख प्रोग्राम में जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ जेपी नड्डा की बैठक होगी। इसके अलावा युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम करेंगे। एक अन्य कार्यक्रम प्रबुद्धजनों (इंटेलेक्चुअल्स) के साथ संवाद का रहेगा। जिसमें उद्योग-व्यापार जगत के लोग, सीए-सीएस, डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट्स, पूर्व सैनिक, कलाकार, साहित्यकार जैसे लोग मौजूद रहेंगे।

ये नेता रहेंगे सम्मेलन में मौजूद

कोटा के सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल, सांसद दुष्यंत सिंह, सीपी जोशी, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा समेत प्रदेश पदाधिकारी, कोटा उत्तर,दक्षिण और देहात के जिले के पदाधिकारी, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *