दिल्ली में भाजपा महासचिवों के साथ नड्‌डा की मीटिंग शुरू:MP-राजस्थान समेत 5 राज्यों के विधानसभा और लोकसभा चुनावों पर चर्चा हो रही

Front-Page National

नई दिल्ली:-भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को पार्टी महासचिवों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। यह मीटिंग दिल्ली में BJP हेडक्वार्टर पर हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीटिंग में इस साल मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो रही है।

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली तीसरी मीटिंग के लिहाज से भाजपा की इस मीटिंग को अहम माना जा रहा है। इससे पहले नड्डा ने 1 जुलाई को राष्ट्रीय महासचिवों और सभी मोर्चों के अध्यक्षों के साथ बैठक की थी। तीन क्षेत्रों (पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी) के महासचिवों और मोर्चों के अध्यक्षों के साथ BJP की यह पहली बैठक थी।

इन पांच राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव
इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हैं। इन राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल इस साल दिसंबर और अगले साल जनवरी में खत्म हो जाएगा। वहीं, अगले साल देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए BJP इस मीटिंग में कई अहम फैसले ले सकती है।