दिल्ली की शराब नीति मामले में ईडी की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और संजय सिंह का नाम भी सामने आया। चार्जशीट में 42 लाख का चंदा लेने का जिक्र किया है। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सचिव सी अरविंद ने राघव चंदा का नाम लिया है उन्होंने बयान में कहा है कि सिसोदिया के आवास पर एक बैठक हुई थी जिसमें राघव चंदा, पंजाब के आयुक्त वरुण और शराब घोटाले के मुख्य आरोपी विजय नायक मौजूद थे ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोशिका भित्ति मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए 16 अप्रैल को बुलाया था। उस समय आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश की जा रही है।उल्लेखनीय है कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था और उसके बाद गिरफ्तार कर लिया था ।
खबरें गलत है : राघव चड्ढा
आप पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि सुबह से जो भी खबर चल रही है वो झूठी और मनगढ़ंत है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा नाम ईडी की किसी भी शिकायत में न तो आरोपी के रूप में और न ही संदिग्ध या गवाह के रूप में कहीं नहीं है।