उदयपुरवाटी:-विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि लाल डायरी के सवाल आज भी अनसुलझे हैं। ये लाल डायरी और नाथी का बाड़ा वर्तमान सरकार को ले डूबेंगे। मेरी पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढा से भी अपील है कि उन्हें लाल डायरी के आगे के पन्ने भी खोलने चाहिए। पिछले दिनों लाल डायरी में सामने आया कि आरसीए चुनावों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। प्रतिपक्ष नेता राठौड़ सोमवार को दी नांगल रिसोर्ट के शुभारंभ पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। यहां पहुंचने पर पूर्व आरपीएससी सदस्य शिवपालसिंह नांगल ने राठौड़ का साफा व फूलमाला पहनाकर गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। अब हर मोर्चे पर आर-पार की लड़ाई शुरू होगी। अब राजस्थान में कांग्रेस के खिलाफ खंदप की लड़ाई शुरू होगी। वर्तमान सरकार सिर्फ 35-40दिन की बची है इसके बाद सरकार पावरलैस हो जाएगी। इस समय सीएम अशोक गहलोत को जनता के सामने पिछले 5साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए लेकिन वो कतरा रहे हैं। भाजपा 2सितंबर से 4 अलग-अलग परिवर्तन यात्राओं के माध्यम से हर विधानसभा व पटवार मंडल तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। वर्तमान प्रदेश सरकार से दुखी जनता के दर्द को उजागर करेंगे। इन यात्राओं के सामूहिक समापन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे और 5 लाख लोगों को संबोधित करेंगे। राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार के विधायकों और विधायक प्रत्याशियों ने राजस्थान की जनता को लूटने का काम किया है। इस मौके पर पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन रणदीप धनखड़, साध्वी डॉ. योगश्री नाथ, पूर्व भूदान बोर्ड अध्यक्ष रामनारायण मीणा, पूर्व कुलपति डॉ. लोकेशसिंह शेखावत, राघवेंद्रसिंह डूूंडलोद, डॉ. भूपेंद्रसिंह शेखावत, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, शिक्षाविद् वीरपालसिंह शेखावत, लोहार्गल सरपंच जगमोहनसिंह शेखावत, राघवेंद्रसिंह डूंडलोद, डॉ. भूपेंद्रसिंह शेखावत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा ऑल इंडिया नवोदय एसोसिएशन के अनेक सदस्य मौजूद थे।