राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव उषा शर्मा, डीजीपी,जयपुर पुलिस कमिश्नर,कलक्टरऔर हेरिटेज नगर निगम के आयुक्त को नोटिस भेजकर रामप्रसाद मीणा की आत्महत्या के मामले स्पष्टीकरण 3 दिन में भेजने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि चांदी की तत्काल क्षेत्र में रहने वाले रामप्रसाद मीणा ने जमीन का पट्टा होने के बावजूद भी मकान नहीं बना देना और परेशान होकर आत्महत्या कर लेने का मामला आने के बाद आयोग ने यह रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इस मामले को लेकर भाजपा के सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा, कांग्रेस के विधायक हरीश मीणा सहित विभिन्न नेता धरने पर बैठे । सचिन पायलट ने भी इस मामले में धरना स्थल पर पहुंचकर जानकारी और परिवार को न्याय दिलाने का वादा किया ।