प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को हुब्बल्लि में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे :-बसवराज बोम्मई

Front-Page National

बेंगलुरु :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी को कर्नाटक के हुब्बल्लि में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर (एनएलबीसी) आधुनिकीकरण परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए 19 जनवरी को कर्नाटक का दौरा कर सकते हैं. बोम्मई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी को हुब्बल्लि रेलवे मैदान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए सीधे हुब्बल्लि आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सात दिवसीय कार्यक्रम में 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के युवा भाग लेंगे, जिसे प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री 19 जनवरी को फिर से राज्य का दौरा कर सकते हैं I

उन्होंने कहा कि संभवत: वह एनएलबीसी को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए 19 जनवरी को नारायणपुर आएंगे. एनएलबीसी का पूर्ण आधुनिकीकरण राज्य और केंद्र के अनुदानों का उपयोग करके किया गया है. उनके अनुसार, एनएलबीसी में व्यापक पैमाने पर पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण (एससीएडीए) आधारित स्वचालन प्रणाली है. उन्होंने कहा कि अगर मोदी के 19 जनवरी के कार्यक्रम की पुष्टि हो जाती है, तो बंजारा समुदाय के साथ एक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है. बोम्मई ने कहा, ‘‘ये (19 जनवरी के कार्यक्रम) सभी पुष्टि होने के विषय हैं. कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *