जयपुर,31 मार्च
सिटी पार्क के भ्रमण के दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने मध्यम मार्ग प्लाजा, रॉक फाउण्टेन, लेक, 213 फीट ऊँचा फ्लैग मास्ट जिस पर भारतीय तिरंगा शान से लहरा रहा है एवं विभिन्न स्क्ल्पचर्स को देखा एवं मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
सिटी पार्क में हुडको के तत्वाधान में आए मेहमानों का राजस्थानी अंदाज में माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मेहमानों ने गोल्फ कार में बैठकर सिटी पार्क का भ्रमण किया और आने वाले स्थानीय पर्यटकों से भी बातचीत की।
इससे पहले प्रतिनिधि मण्डल ने राजस्थान विधायक आवास परियोजना, मुख्यमंत्री जन आवास योजना सहित कई अन्य परियोजनाओं का दौरा किया। दल के सभी प्रतिनिधि मंडल द्वारा किए गए निर्माण को देखकर काफी प्रभावित और प्रसन्न नजर आए।
गौरतलब है कि विदेश मन्त्रालय एवं मानव प्रबन्धन बसाव संस्थान (HSMI) नई दिल्ली द्वारा ITEC पाठ्यक्रम योजना के तहत आयोजित किये जा रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम फॉर ओवरसीज प्रोफेशनल्स ऑन फॉर्मल सॉल्यूशंस टू इनफॉर्मल सेटेलमेंट्स के अन्तर्गत 19 देशों के 25 अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमण्डल राजस्थान आए हैं। बुधवार को प्रतिनिधिमंडल ने आवासन मंडल के मुख्यालय आवास भवन पर आकर मंडल की महत्वाकांक्षी योजनाओं का अध्ययन भी अध्य्यन किया था।
आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने 19 देशों से आए प्रतिनिधिमंडल का आभार जताया और उन्हें जयपुर फिर से आने का न्योता भी दिया।