बेतिया में अमित शाह की सभा:बोले-चार चरण में ही NDA 270 पार,राजद को 4 और राहुल को 40 सीटें भी नहीं

Front-Page Loksabha Election National Politics

बेतिया:-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बेतिया के रमना मैदान में सभा को संबोधित कर रहे है। अपने संबोधन में शाह ने कहा कि चार चरण के चुनाव खत्म हो चुके है, कल पांचवें चरण का चुनाव है। चारों चरण में मोदी जी कुल 270 का आंकड़ा पार कर चुके है। वहीं, इंडी गठबंधन को 40 सीटें भी नहीं मिल रही है।

शाह ने कहा कि लालू यादव कहते हैं कि मुसलमानों को शत प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए। लालू जी, किसका आरक्षण काट कर दोगे? दलितों का, आदिवासियों का या पिछड़ा समाज का आरक्षण काट कर दोगे, स्पष्ट करो।

यहां वे बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल के लिए लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। उनके साथ मंच पर दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद हैं।

गृहमंत्री की सभा के लिए पार्टी की ओर से वाटर प्रूफ जर्मन हैंगर लगाया गया है। इसमें 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सभा को संबोधित करने के बाद शाह शाम 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

अमित शाह की सभा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पश्चिम चंपारण में 25 मई को छठे चरण के लिए वोटिंग होगी।

इंडी गठबंधन में झूठ का व्यापार करने वाले लोग

अमित शाह ने कहा कि इंडी गठबंधन में झूठ का व्यापार करने वाले लोग हैं। झूठ बोलकर, जनता को गुमराह करके राजनीति में विजय प्राप्त करना चाहते हैं। ये कहते हैं, मोदी जी 400 पार होंगे, तो आरक्षण हटा देंगे। इससे बड़ा कोई झूठ नहीं हो सकता। 10 साल से मोदी जी के पास बहुमत है, लेकिन मोदी जी ने आरक्षण को समाप्त नहीं किया। जब तब संसद में भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक SC-ST-OBC के आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता।

आरक्षण के मुद्दे पर राजद सुप्रीमो को घेरा

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि लालू यादव कहते हैं कि मुसलमानों को शत प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए। लालू जी, किसका आरक्षण काट कर दोगे? दलितों का, आदिवासियों का या पिछड़ा समाज का आरक्षण काट कर दोगे, स्पष्ट करो।

शाह ने पूछा- क्या राहुल गांधी पीएम बनेंगे?

कांग्रेस वाले अगर लोकसभा चुनाव जीत गए तो प्रधानमंत्री कौन होगा? ममता बनर्जी पीएम बनेंगी, अरविंद केजरीवाल को तो फिर से जेल जाना है। क्या राहुल गांधी पीएम बनेंगे? पाकिस्तान को गोली का जवाब गोली से कौन देगा। चंद्रमा पर चंद्रयान कौन भेजेगा। इनके पास कोई नेता नहीं है। अगर पीएम कोई बन सकता है तो वो नरेंद्र मोदी ही बन सकते है।

बेतिया का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान तक दे सकता है- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि बेतिया का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान तक दे सकता है। मोदी जी ने धारा 370 को समाप्त कर दिया है। मैं लालू जी को पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस जब सत्ता में थी, उस दौरान कोई भी आकर बम धमाका करके चला जाता था और आप चुप बैठे थे। आप क्यों चुप बैठे रहते थे।

PoK भारत का है और रहेगा और इसे हम लेकर रहेंगे- शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “PoK हमारा है या नहीं? कांग्रेस पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर और लालू यादव के साथी फारुक अब्दुल्ला कहते हैं पाकिस्तान के पास परमाणु बम है PoK की बात मत करो। हम भाजपा के कार्यकर्ता परमाणु बम से नहीं डरते हैं, यह मोदी की गारंटी है PoK भारत का है और रहेगा और इसे हम लेकर रहेंगे।”