कोविड सम्बंधित जरूरी पाबंदियां आज से ही, चीन में कहर बरपाने वाला वायरस और खतरनाक हो रहा : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडविया

Front-Page Health National

New Delhi : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि पिछली बार भी हमने बाकी देशों के मुकाबले कोविड को बेहतर तरीके से हैंडल किया था। हमारे पास अनुभव है इसलिए हम इस बार भी इसे बहुत अच्छे तरीके से हैंडल करेंगे।

देश में कोरोना अलर्ट के बाद मंडाविया ने एक समाचार पत्र से बातचीत में कहा कि – देश में जरूरी पाबंदियां आज से ही लागू की जाएंगी। हम लापरवाह नहीं हो सकते, तत्काल एक्शन लेंगे।

उन्होंने कहा कि चीन में श्मशानों पर भीड़ है। दूसरी लहर में भी भारत की स्थिति इतनी खराब नहीं हुई थी, जितनी चीन की अब हो गई है। वहां जिस वायरस ने कहर बरपाया है, वो और ज्यादा खतरनाक हो रहा है।

मंडाविया ने कहा कि हम देश में गुरुवार से ही जरूर पाबंदियां लगाना शुरू कर देंगे। विदेश से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। एयरपोर्ट पर रैंडम चेकिंग भी की जाएगी। इस बार हम वैसा ही करेंगे जैसा हमने पहले कोविड को हैंडल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *