कोटा:-राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। कोटा में पहली पारी में लेवल प्रथम की परीक्षा के लिए 58 एग्जाम सेंटर बनाए गए है। इनमें 17 हजार 568 अभ्यर्थी पंजीकृत है। जबकि दूसरी पारी में लेवल द्वितीय गणित, विज्ञान की परीक्षा के लिए 47 परीक्षा सेंटर पर 14 हजार 424 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
एग्जाम को देखते हुए कार्यवाहक संभागीय आयुक्त राजपाल सिंह ने नगर निगम सीमा क्षेत्र में लीज लाइन व ब्रॉडबैंड को छोड़कर आज सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक व 26 फरवरी को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक के लिए नेट बंद रहेगा।
एग्जाम शुरू होने से 1 घंटे पहले एंट्री बंद करने के निर्देश से अभ्यर्थीयों का तय समय से पहले ही परीक्षार्थियों ने सेंटर पहुंचना शुरू हुआ। अभ्यर्थियों के जूते मौजे, हैंडबैग स्कार्फ, स्टॉल, मफलर सेंटर के बाहर ही खुलवाए गए।
मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद अभ्यर्थियों को सेंटर में प्रवेश दिया गया।पेपर लीक की घटनाओं के चलते परीक्षा सेंटर पर वीडियो कैमरे लगाए गए। सभी सेंटर पर पुलिस व प्रशासन की ओर से चाक चौबंद इंतजाम रहे।
कोटा में 2 दिनों में चार पारियों में आयोजित परीक्षा में 63 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत है। दूसरे दिन 26 फरवरी को लेवल द्वितीय के 57 केंद्रों पर सामान्य ज्ञान के पेपर में 17 हजार 135 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जबकि दूसरी पारी में लेवल द्वितीय के 48 केंद्रों पर हिंदी पेपर में 14 हजार 39 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा में अभ्यर्थियों की सुविधा को लेकर कोटा रोडवेज डिपो की 15 बसें लगाई गई है।