T-20 World Cup 2022:-नीदरलैंड ने किया एक और उलटफेर SA को 13 Runs से हराया ,भारत का सेमीफाइनल का टिकट कटा I

Sports T-20 World Cup

Adelaide

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को खेले गए पहले मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हाराकर बड़ा उलटफेर किया। नीदरलैंड की जीत से ग्रुप-2 के समीकरण बदल गए। भारत सीधे सेमीफाइनल पहुंच गया है। जबकि दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

एडिलेड में नीदरलैंड ने पहले 158 रन का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों को 145 रनों पर रोक दिया।

अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। दोनों के बीच मैच एडिलेड में शुरू हो चुका है।

देखें ग्रुप-2 के 3 समीकरण

1. पॉइंट टेबल पर नजर डाले तो टीम इंडिया टॉप पर हैं। टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। 4 मैचों में से 3 जीतने के बाद टीम के खाते में 6 अंक हैं। आज भारत का मुकाबला जिम्बाब्वे से है।

2. नीदरलैंड से हारने के बाद साउथ अफ्रीका के खाते में 5 अंक हैं। टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अगर किसी वजह से पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच रद्द होता, तो ही अफ्रीका के लिए टॉप-4 के दरवाजे खुल पाते।

3. नीदरलैंड की जीत के बाद पाकिस्तान-बांग्लादेश के लिए मौके बन गए हैं। इन दोनों के पास एक समान 4-4 अंक हैं। ऐसे में अगला मुकाबला जीतने वाली टीम टॉप-4 में पहुंच जाएगी।

जानिए, साउथ अफ्रीका की हार के 3 कारण… ​​

1. पेसर्स का फ्लॉप शो
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज फ्लाप रहे। एनरिच नोर्त्जे को छोड़ दें तो कोई दूसरा तेज गेंदबाज विकेट नहीं ले सका। जबकि टीम में कगिसो रबाडा, वेन परनेल और लुंगी एंगिडी जैसे गेंदबाज हैं। हालांकि, स्पिनर्स ने 3 विकेट चटकाए। तब तक नीदरलैंड के बल्लेबाज अपना काम कर चुके थे।

2. नीदरलैंड की बल्लेबाजी
नीदरलैंड ने अच्छी शुरुआत की। उसके ओपनर्स ने 58 रन जोड़े। उसके बाद दूसरे विकेट के लिए भी 39 रन की साझेदारी हुई। आखिर में 5वें विकेट के लिए एकरमैन और एडवर्ड्स ने 35 रन जोड़े। ओपनर स्टीफन मायबर्ग ने 37 रन बनाते हुए बड़ी शुरुआत दिलाई। एकरमैन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।

.साउथ अफ्रीका ने लगातार विकेट गंवाए
159 के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने लगातार विकेट गंवाए। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी 26 रनों की हुई।
अब जीत के 3 हीरो
1. ब्रैंडन ग्लोवर
शानदार गेंदबाजी की। 2 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए। पहले टूर्नामेंट के शतकवीर राइली रूसो (25) और डेविड मिलर (17) को आउट कर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी। फिर अहम मौके पर वेन परनेल को शून्य पर चलता कर दिया।

2 कॉलिन एकरमैन
नंबर-4 पर खेलने आए। मजबूत शुरुआत के बाद टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। 41 रनों की अहम पारी खेली।

3 स्टीफन मायबर्ग
ओपन करने आए और मैक्स ओ’डॉड के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 58 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।

यहां देखिए कैसे गिरे साउथ अफ्रीका के विकेट

  • क्विंटन डिकॉक (13) को क्लासेन ने विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथ कैच कराया। बॉल हल्के एज के साथ एडवर्ड्स के पास पहुंची।
  • फास्ट मीडियम वैन मीकेरेन ने टेंबा बावुमा (20) को बोल्ड कर दिया।
  • ब्रैंडन ग्लोवर की लेग कटर बॉल पर राइली रूसो डीप स्क्वैयर में ओ’डॉड के हाथ कैच हुए।
  • क्लासेन की गेंद को एडेन मार्करम (17) शार्ट कवर में खड़े मायबर्ग के हाथ में मार बैठे।
  • मिलर के बल्ले से टॉप एज लगा और मेर्वे ने शार्ट फाइन लेग पर कैच किया।
  • ग्लोवर की बॉल परनेल के बल्ले का एज लेकर विकेटकीपर एडवर्ड्स के ग्लव्स में पहुंच गई।
  • डी लीड की बॉल को हेनरिक क्लासेन डीप मिड विकेट में फ्रेड क्लासेन के हाथ मार बैठे।

ऐसे गिरे नीदरलैंड के विकेट

  • स्टीफन मायबर्ग (37) एडेन मार्करम की गेंद को डीप मिडविकेट की दिशा में खेला। लेकिन, बाउंड्री पार नहीं करा सके और राइली रूसो के हाथ कैच दे बैठे।
  • केशव महाराज की गेंद को ओ’डॉड हिट करना चाहते थे। लेकिन, लॉन्ग ऑन में रबाडा ने कैच किया।
  • टॉम कूपर विकेटकीपर के हाथ कैच हुए। डिकॉक की बॉल टॉप एज लेकर खड़ी हो गई।
  • बास डी लीड को एनरिच नोर्त्जे ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग
नीदरलैंड: स्टीफन मायबर्ग, मैक्स ओ’डॉड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, लॉन्ग वेन बीक, फ्रेड क्लासेन, ब्रैंडन ग्रोवर और पॉल वैन मीकेरेन।

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, केशव महाराज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *