अमेरिका को हराकर नीदरलैंड राउंड ऑफ 16 में पहुंची; डेनजेल डम्फ्रीज रहे जीत के नायक I

FIFA - World Cup 2022 Sports

अल रयान(दोहा) :- फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार को प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शुरू हो गए। अल रयान के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में नीदरलैंड ने अमेरिका को 3-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही नीदरलैंड ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। उनका सामना अर्जेंटीना-ऑस्ट्रेलिया मैच की विजेता टीम से होगा।

नीदरलैंड के लिए मेम्फिस डिपाय ने 10वें, डेली ब्लाइंड ने 45+1वें और डेनजेल डम्फ्रीज ने 81वें मिनट में स्कोर किया। जीत के नायक डेनजेल डम्फ्रीज रहे। उन्होंने मैच में 1 गोल और 2 असिस्ट किए। अमेरिका के लिए मैच का इकलौता गोल 76वें मिनट में हाजी राइट ने किया।

ऐसे आया मैच का पहला गोल
नीदरलैंड की टीम पास करते हुए अमेरिका के गोलपोस्ट की ओर बढ़ी। डेनजेल डम्फ्रीज बॉल को आगे ले गए और मेम्फिस डिपाय पेनाल्टी बॉक्स में पास दिया। यहां डिपाय ने शानदार फिनिश देते हुए गोल स्कोर किया। इस वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ है जब नीदरलैंड के लिए गाकपो ने पहला गोल नहीं किया।

हाफ टाइम से पहले बनाई लीड
नीदरलैंड ने हाफ टाइम से पहले ही 2-0 की लीड बना ली। मैच का दूसरा गोल नीदरलैंड के मिडफील्डर डेली ब्लाइंड ने 45+1वें मिनट में किया। इस गोल में भी डेनजेल डम्फ्रीज ने उनका साथ दिया। वे अमेरिका के डिफेंस को भेदते हुए आगे आए और ब्लाइंड को पास दिया। इसके बाद ब्लाइंड ने बाॅल को नेट के अंदर पहुंचा दिया।

दूसरे हाफ में अमेरिका ने वापसी की कोशिश की
अमेरिका ने 76वें मिनट में मैच में वापसी की कोशिश की। 76वें मिनट में सब्स्टीट्यूट हो कर आए खिलाड़ी हाजी राइट ने गोल दागा। उन्होंने टीम के स्टार खिलाड़ी क्रिश्चियन पुलिसिच से पास रीसीव किया और गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया।

डेनजेल डम्फ्रीज ने दागा तीसरा गोल
अमेरिका की उम्मीदें तब टूट गईं, जब नीदरलैंड के डेनजेल डम्फ्रीज ने एक और गोल दाग दिया। उन्होंने 81वें मिनट में गोल किया। इस तरह नीदरलैंड मैच में 3-1 से आगे हो गया। डेली ब्लाइंड ने डम्फ्रीज को क्रॉस पास दिया, जिसके बाद डम्फ्रीज ने हवा में ही बॉल को नेट के अंदर पहुंचा दिया।

नीदरलैंड और अमेरिका का स्टार्टिंग लाइनअप

नीदरलैंड: (3-4-1-2) एंड्रीज नोपर्ट (गोलकीपर) ज्यूरियन टिम्बर, वर्जिल वान डाइक (कप्तान), नाथन एके, डेनजेल डम्फ्रीज, मार्टन डी रून, फ्रैंकी डी जॉन्ग, डेली ब्लाइंड, डेवी क्लासेन, कोडी गाकपो, मेम्फिस डिपाय।

अमेरिका: (4-3-3) मैट टर्नर (गोलकीपर), सर्जिनो डेस्ट, वॉकर जिम्मरमैन, टिम रीम, एंटोनी रॉबिन्सन, टायलर एडम्स(कप्तान), वेस्टन मैककेनी, यूनुस मुसाह, टिम वेह, जीसस फरेरा, क्रिश्चियन पुलिसिच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *