नव संवत्सर और ग्रहमण्डल की नूतन सरकार

Jyotish Jyotish/Religion


इस बार कालयुक्त नामक संवत्सर है जिसका शास्त्रों में फल बताया है की सर्वत्र ख़ुशहाली रहती है प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद ख़ुशहाली रहती है और धान्यादि की उत्तम पेदावार होती है

वर्ष का राजा मंगल
वर्ष का मंत्री शनि
वर्ष का सेनापति शुक्र
मेघाधिपति शुक्र
देखिए बंधुओं संवत्सर प्रारंभ हुए तो कई दिन हो गये है परंतु मुझे लगा की आप सबके लिए मुझे लिखना चाहिए तो इस वर्ष का राजा मंगल है मंगल भूमि पुत्र है और अग्नि तत्व और मेष वृश्चिक राशियो का स्वामी है जिसके फलस्वरूप इस वर्ष में आँधी तूफ़ान बहुत अधिक चलेंगे और जिससे जन धन की हानि अग्नि कांड से विशेष मेरे किसान भाईयो को भी सावधान रहने की आवश्यकता है
असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव का भय रहेगा जनता में रक्त जन्य बीमारियों से परेशानी आ सकती है महंगाई चरम सीमा पर रहेगी भूकंप रेल दुर्घटना बम कांड और चुकि मंगल अति उत्साह भी देता है तो हड़बड़ीं और क्रोध की अधिकता भी देगा ओला वृष्टि करंट लगना अनायास ही आग लगने से हानि
भूमि के क्रय विक्रय के व्यापारी सोने के व्यापारी टाइल माइंस के व्यापारियों को उत्तम लाभ मिलेगा
इस वर्ष का मंत्री शनि होने से भी अग्नि भय अर्थात् आग लगने की सावधानी रखने की आवश्यकता रहेगी तस्करी कि गतिविधि बढ़ेगी धान्य फल का संचय करना लाभप्रद रहेगा पृथ्वी धान्य से पूर्ण होगी
सेनापति शुक्र होने से सीमा पर शांति रहेगी परंतु राजा मंगल होने से सेना में जोश भरा रहेगा और सेना सदैव युद्ध के लिये तैयार रहेगी
मेघं का अधिपति शुक्र होने से उत्तम वर्षा का योग बनता है जनता काम वासना में लिप्त रहेगी जनता सुखी और निरोगी रहेगी पृथ्वी बहुत प्रकार के धान्य से पूर्ण होती है पशु प्रचुर मात्रा में दूध देते है फिर भी मंगल राजा होने से कही कही अतिवृष्टि अनावृष्टि ओला वृष्टि का। भय भी रहेगा चोरी का भय अधिक रहेगा
उपाय हनुमान चालीसा सुंदर कांड के पाठ करे हनुमान जी चोला चढ़ाये राम चरित मानस के पाठ करे नियम संयम से रहे मांसाहार से बचे क्रोध के ऊपर नियंत्रण रखे और आसपास अग्नि बिजली आदि का ध्यान रखे धन्यवाद


ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री ज्योतिष शिरोमणि